Advertisement

Jio धन धना धन ऑफर में कुछ नया नहीं, समर सरप्राइज ऑफर जैसा ही है ये

इस ऑफर का लाभ सिर्फ सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने Jio Summer Surprise के सब्सक्राइब नहीं किया है. लेकिन यह ऑफर उन लोगों के लिए भी है जो जियो प्राइम यूजर नहीं है. मतलब साफ है कंपनी सभी जियो कस्टमर्स को जियो प्राइम में तब्दील करना चाहती है.

Jio Jio
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

वेलकम ऑफर, हैपी न्यू ईयर ऑफर, जियो प्राइम, सरप्राइज ऑफर के बाद अब 'धन धना धन ऑफर' लॉन्च कर दिया गया है. हाल ही में TRAI ने Reliance Jio को तीन महीने वाला सरप्राइज ऑफर वापस लेने को कहा. इसके बाद कंपनी ने इसे वापस लिया, लेकिन कुछ दिनों इसकी सब्सक्रिप्शन चालू रखी.

अब Jio ने अब धन धना धन ऑफर लॉन्च कर दिया है. इस ऑफर के तहत दिए जाने वाले टैरिफ पर गौर करेंगे तो आप पाएंगे कि कंपनी ने समर सरप्राइज को धन धना धन के नाम से पेश कर दिया है.

Advertisement

इस ऑफर का लाभ सिर्फ  उन लोगों को मिलेग जिन्होंने Jio Summer Surprise के सब्सक्राइब नहीं किया है. लेकिन यह ऑफर उन लोगों के लिए भी है जो जियो प्राइम यूजर नहीं है. मतलब साफ है कंपनी सभी जियो कस्टमर्स को जियो प्राइम में तब्दील करना चाहती है.

क्या TRAI इसे भी वापस लेने को कहेगा?

चूंकि धन धना धन ऑफर भी सरप्राइज ऑफर जैसा ही है, इसलिए अब सवाल यह है कि क्या TRAI इसे भी वापस लेने को कहेगा? क्योंकि एयरटेल इसपर आपत्ति जता रही है. इस ऑफर पर कंपनी का कहना है कि इससे टेलीकॉम इंडस्ट्री पर असर पड़ेगा और यह नई बोतल में पुरानी शराब की तरह ही है.

एयरटेल ने उम्मीद जताई है कि ट्राई इस पर कार्रवाई करेगा जो कि उसके निर्देश का खुला उल्लंघन है. गौरतलब है कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने पिछले सप्ताह ही कंपनी को अपनी 303 रुपये के मिनिमम रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल और डेटा इस्तेमाल के ऑफर को वापस लेने का निर्देश दिया था.

Advertisement

धन धना धन के लिए प्राइम मेंबर बनना है जरूरी
अगर आप प्राइम मेंबर नहीं बनेंगे तो यह ऑफर आपके लिए नहीं है. क्योंकि अगर 309 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो आपको 99 रुपये देने होंगे. 409 रुपये के रीचार्ज के बाद आपक धन धना धन ऑफर के लिए योग्य हो जाएंगे. यह ऑफर तीन महीने तक चलेगा और इसमें कॉलिंग और रोमिंग अनलिमिटेड मिलेंगे.

इस ऑफर में मुख्य तौर पर दो पैक हैं. एक 309 रुपये का है जबकि दूसरा 509 रुपये का है . दोनों पैक्स की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

309 रुपये वाले प्लान में अनलिमिलेटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 1GB डेटा मिलेगा.

509 रुपये वाले प्लान में भी कॉलिंग अनलिमिटेड है, लेकिन इसके साथ यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा दिया जाएगा.

इन दोनों पैक को वो ही यूजर्स ऐक्टिवेट करा सकेंगे जो समर सरप्राइज ऑफर का हिस्सा नहीं बने हैं.

जिन यूजर्स ने 99 रुपये का रिचार्ज कराया है वो इन पैक्स को इतने पैसे देकर ऐक्टिवेट करा सकते हैं.

जिन्होंने 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है उन्हें इन पैक को ऐक्टिवेट कराने के लिए 99 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. यानी वो भी प्राइम मेंबर बन जाएंगे.

अगर 303+99 रुपये का रिचार्ज पहले ही करा लिया है तो क्या होगा?
303 और 99 रुपये का रिचार्ज करा लिया है यानी आप सरमर सरप्राइज ऑफर का हिस्सा हैं. ऐसे में आपको ये ऑफर नहीं मिलेगा. क्योंकि पहले से ही 3 महीने फ्री वाला ऑफर आपके पास है.

Advertisement

अगर 149+99 रुपये का रिचार्ज कराया है तो क्या होगा?
आप प्राइम मेंबर बन चुके हैं, इसलिए आपको 309 रुपये या 509 रुपये का रिचार्ज कराना है. तीन महीने तक के लिए फ्री ऑफर मिलेगा. इसके बाद 149 रुपये वाला प्लान ऐक्टिव हो जाएगा, या फिर उसे वाउचर की तरह यूज कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement