Advertisement

What is Raisina Dialogue, जिसके लिए दिल्ली में जुट रहे हैं 100 देशों के 700 प्रतिनिधि

सबसे पहला रायसीना डायलॉग 1-3 मार्च को 2016 में राजधानी दिल्ली में कराया गया था, जिसमें 35 देशों के सौ से ज्यादा वक्ताओं ने हिस्सा लिया था. इस पहले संस्करण में एशिया की रीजनल एंड ग्लोबल कनेक्टिविटी विषय पर चर्चा की गई थी.

14-16 जनवरी तक चलेगा रायसीना डायलॉग 14-16 जनवरी तक चलेगा रायसीना डायलॉग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

  • दिल्ली में आज से रायसीना डायलॉग
  • 14-16 जनवरी तक चलेगा डायलॉग
  • 700 विदेशी मेहमान करेंगे शिरकत

आज से दिल्ली में भारत की फ्लैगशिप ग्लोबल कॉन्फ्रेंस 'रायसीना डायलॉग' शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे. इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के बारे में चर्चा की जाएगी. इस कॉन्फ्रेंस में सात पूर्व राष्ट्रप्रमुख और 12 देशों के विदेश मंत्रियों समेत 100 देशों के 700 सदस्य शिरकत कर रहे हैं. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि आखिर रायसीना डायलॉग क्या है, जिसमें विदेशी मेहमानों का इतना बड़ा हुजूम जमा हो रहा है.

Advertisement

2016 में शुरू हुआ रायसीना डायलॉग

2014 में केंद्र की सत्ता में नरेंद्र मोदी के आने के बाद 2016 में पहली बार रायसीना डायलॉग आयोजित किया गया. भारत का स्वतंत्र थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिचर्स फाउंडेशन Observer Research Foundation (ORF) विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर रायसीना डायलॉग का आयोजन करता है. इस डायलॉग का मकसद दुनिया के अलग-अलग लोगों को एक मंच पर लाना है, ताकि वैश्विक हालात और चुनौतियों पर सार्थक चर्चा की जा सके.

सबसे पहला रायसीना डायलॉग 1-3 मार्च को 2016 में राजधानी दिल्ली में कराया गया था, जिसमें 35 देशों के सौ से ज्यादा वक्ताओं ने हिस्सा लिया था. इस पहले संस्करण में 'एशिया: रीजनल एंड ग्लोबल कनेक्टिविटी' विषय पर चर्चा की गई थी.

हर साल होता है रायसीना डायलॉग

रायसीना डायलॉग हर साल भारत में आयोजित किया जाता है. 2017 में 'दि न्यू नॉर्मल: मल्टीलेटरिज्म विद मल्टीपोरेटी' और 2018 में 'मैनेजिंग डिसरप्टिव ट्रांजिशन: आइडियाज, इंस्टीट्यूशंस एंड इडियम्स' विषय पर यह कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई थी. जबकि 2019 में बदलती राजनीति, अर्थव्यवस्था और स्ट्रैटेजिक लैंडस्केप पर चर्चा की गई थी. 2016 को छोड़कर रायसीना डायलॉग के सभी कॉन्फ्रेंस जनवरी महीने में ही आयोजित की गई हैं.

Advertisement

इस साल क्या है चर्चा का विषय

इस साल की रायसीना डायलॉग में विश्वव्यापी चुनौतियों, एजेंडा 2030, मॉडर्न वर्ल्ड में टेक्नोलॉजी की भूमिका, जलवायु परिवर्तन और काउंटर टेररिज्म जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वक्ता अपनी राय रखेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में 100 देशों के 700 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 80 अफ्रीका से हैं. खास बात ये है कि यहां 40 फीसदी वक्ता महिलाएं होंगी. इस कॉन्फ्रेंस में 7 देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष और 12 देशों के विदेश मंत्री भी आ रहे हैं. ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. SCO और कॉमनवेल्थ के महासचिव भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही दुनियाभर के 30 थिंक टैंकों के लीडर भी यहां मौजूद रहेंगे.

मंगलवार (14 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के साथ शुरू होने वाला रायसीना डायलॉग 16 जनवरी तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement