Advertisement

'सुल्तान' के गाने 'जग घुमेया' के बारे में बोले राहत

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का गाना 'जग घुमेया' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने को राहत फतेह अली ने गाया है.

गाना 'जग घुमेया' में सलमान खान गाना 'जग घुमेया' में सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

गायक राहत फतेह अली खान ने कहा है कि वह इस बात से अवगत नहीं है कि सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के जिस गाने को उन्होंने अपनी आवाज दी है, उसे पहले अरिजीत सिंह ने रिकॉर्ड किया था.

हाल में अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर माफीनामा लिखा था, जिसमें उन्होंने सलमान से उनके द्वारा गाये गाने को अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म 'सुल्तान' में फिर से शामिल करने का आग्रह किया था.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार 'जग घुमेया' गाने को पहले अरिजीत सिंह ने गाया था लेकिन बाद में उसे राहत की आवाज में रिकॉर्ड किया गया. एक कार्यक्रम के दौरान जब इस बारे में राहत से पूछा गया तो उन्होंने कहा, सबसे पहले तो मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि इसे पहले किसी और ने गाया था. मैं आया और गाने को अपनी आवाज दी. इसके बाद क्या हुआ, इस बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement