Advertisement

दूसरी बार घर छोड़ने की जिद पर श्रीसंत, क्या एक्शन लेंगे बिग बॉस?

निर्मल-रोमिल के रवैये से नाराज हुए एंग्रीमैन श्रीसंत. दूसरी पर पकड़ी घर से वॉकआउट करने की जिद.

श्रीसंत श्रीसंत
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

बिग बॉस में सिंगल्स और जोड़ियों के बीच घमासान जोरों पर है. घर के एंग्रीमैन श्रीसंत एक बार फिर तिलमिला उठे हैं. ये दूसरी बार है जब गुस्से में उन्होंने घर से जाने की जिद की है.

ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब बिग बॉस ने घरवालों से जेल के उम्मीदवारों के नाम जानने चाहे. ज्यादातर घरवालों ने रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह की जोड़ी का नाम लिया. सेलेब्स निर्मल-रोमिल से समुद्री लुटेरे टास्क के दौरान किए गए व्यवहार पर सवाल करने लगे. इस बहस में श्रीसंत भी कूद गए. उन्होंने रोमिल-निर्मल से कहा कि तुमने गलत किया और अपनी गलती मानो.

Advertisement

लेकिन रोमिल-निर्मल अपनी बात पर अड़े रहे. जिसके बाद गुस्से में श्रीसंत वहां से उठकर चले गए. उन्होंने बिग बॉस को कंफेशन रूम में बुलाने को कहा. जब ऐसा नहीं हुआ तो श्रीसंत ने घर से निकलने की जिद पकड़ी. उन्होंने बिग बॉस से दरवाजा खोलने की मांग की. इसके बाद घरवाले श्रीसंत को मनाने लग गए. लेकिन श्रीसंत अपनी जिद पर अड़े हैं. अब शुक्रवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में खुलासा होगा कि बिग बॉस इस पर क्या फैसला लेते हैं.

ये पहली बार नहीं है जब श्रीसंत ने घर से वॉकआउट करने की कोशिश की हो. सोमी खान से लड़ाई के बाद भी वे ऐसा करते पाए गए. श्रीसंत शॉर्ट टेंपर्ड हैं. वे जल्दी इमोशनल और गुस्सा हो जाते हैं. उनका ये व्यवहार उन्हें सिंगल्स की टीम का सबसे कमजोर खिलाड़ी बना रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement