Advertisement

बजरंग दल के कैंप में आतंकी को दिखाया खास मजहब का, ओवैसी ने पूछा- मुसलमान ऐसा करें तो?

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हो रहे बजरंग दल के सालाना शौर्य प्रशिक्षण शिविर में आतंकियों को एक खास मजहब का दिखाने पर सवाल खड़े हो गए हैं. शिविर में कार्यकर्ताओं को हिंदुओं की रक्षा करने के नाम पर हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है.

ओवैसी ने बजरंग दल के ट्रेनिंग कैंप्स पर उठाए सवाल ओवैसी ने बजरंग दल के ट्रेनिंग कैंप्स पर उठाए सवाल
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हो रहे बजरंग दल के सालाना शौर्य प्रशिक्षण शिविर में आतंकियों को एक खास मजहब का दिखाने पर सवाल खड़े हो गए हैं. शिविर में कार्यकर्ताओं को हिंदुओं की रक्षा करने के नाम पर हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें आतंकियों के तौर पर दिखाए गए युवकों के सिर पर मुस्लिम टोपी है.

Advertisement

एमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा है कि अगर कोई मुस्लिम संगठन ऐसा करेगा तो क्या होगा?

ओवैसी ने कहा- बहुत कम जवाब मिलेंगे
मजलिस ए इत्तहादुल मुसलमिन अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ट्वीट कर सवाल उठाया कि मुस्लिम संगठन अगर आर्म्स ट्रेनिंग कैंप चलाएंगे तो क्या होगा? इसके बेहद कम जवाब होंगे.

यूपी के कई जिलों में बजरंग दल के ट्रेनिंग कैंप
अयोध्या में आयोजित किए गए बजरंग दल के शिविर में कार्यकर्ताओं को राइफल, तलवार और लाठियां चलाने की ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद 5 जून को सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में भी इस तरह के कैंप लगाए जाने वाले हैं.

बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद का हिस्सा है. युवकों का यह दल धर्म से जुड़े मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement