Advertisement

एलन मरकर भी जिंदा, हम जिंदा रहकर भी शर्मिंदा...

ये दुनिया का सबसे बड़ा मातम है. ये दुनिया का सबसे गमगीन कर देने वाला मर्सिया है. ये इंसानियत की मौत की सबसे दर्दनाक तस्वीर है. ये भरोसे के दुनिया से उठ जाने का शोकगीत है.

तुर्की के समुद्र तट पर मिले एलन कुर्दी के शव की इस तस्वीर ने दुनिया को झकझोर दिया तुर्की के समुद्र तट पर मिले एलन कुर्दी के शव की इस तस्वीर ने दुनिया को झकझोर दिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

ये दुनिया का सबसे बड़ा मातम है. ये दुनिया का सबसे गमगीन कर देने वाला मर्सिया है. ये इंसानियत की मौत की सबसे दर्दनाक तस्वीर है. ये भरोसे के दुनिया से उठ जाने का शोकगीत है.

समंदर की लहरें मचल रही हैं या खून के आंसू रो रही हैं. समंदर खामोश बह रहा है या उसका कलेजा दर्द से चाक हो गया है. पता नहीं क्या हो रहा है. लेकिन आज ये समंदर आंसुओं का बन गया है. समंदर के खारेपन में आंसुओं का नमक घुल गया है. आज नन्हा आयलान कुर्दी यहां चैन की नींद सो रहा है. हमेशा के लिए सो गया है तीन साल का मासूम. नफरत की दुनिया को छोड़कर फरिश्तों की दुनिया में चला गया है.

Advertisement

एलन को नहीं मालूम कि मुल्कों की सरहदें इस कदर बेरहम बन जाएंगी कि मुल्क दर मुल्क भटकता हुआ वो इस कदर समंदर की पछाड़ खाती लहरों के आगे सो जाएगा. जैसे दिन भर खेल कूदकर थका बच्चा मासूमियत से मां की आगोश में सो जाता है. आयलान का कोई मुल्क नहीं हो सका. एक अनजान मुल्क में समंदर ही उसकी मां बन गया और समंदर ही पिता. रहने के लिए चार गज जमीन नहीं मिली. समंदर ने उसे अपने दामन में पनाह दी. तीन साल के आयलान को भला मालूम भी क्या होगा. तोतली जुबान से सिर्फ पापा और अम्मी का नाम ही तो मुश्किल से ले पाता होगा. उसी एलन को एक अनजाने मुल्क में छत नहीं मिली. लेकिन मरने पर आसमान ही उसके लिए छत हो गया.

एलन कुर्दी को आप नहीं जानते . या जानते भी होंगे तो फर्क क्या पड़ता है. सिवा इसके कि वो एक रिफ्यूजी बच्चा था. सीरिया का था. अपने मुल्क में कत्लोगारत से बचने के लिए उसका परिवार दर दर भटक रहा था. आयलान कुर्दी को जिंदगी के नियम नहीं मालूम थे. इंसानियत के तकाजे भी भला क्या पता रहे होंगे. बमुश्किल तो उसने चलना सीखा होगा. तुतला कर बोलना शुरू ही तो किया होगा. पापा दफ्तर से आते होंगे तो कंधों पर झूल जाता होगा. मम्मा डांटती होंगी तो किसी और कमरे में छिप जाता होगा. एलन की दुनिया फिर क्यों छीन ली?

Advertisement

आज पूरी दुनिया का कलेजा चाक हुआ जाता है. शर्म आती है इस हत्यारी व्यवस्था पर जहां कोई एलन मुस्कुराना तो छोड़िए, सलीके से जिंदगी जी भी नहीं सकता आज एलन के मातम में करोड़ों आंखें बरस रही हैं. करोड़ों लोगों का सीना छलनी हुआ जाता है. लेकिन आयलन कभी इस नींद से नहीं जागेगा. वो तो दुनिया के रवैये से थककर हमेशा के लिए सो गया है.

एलन हो सके तो हमें माफ कर देना. हम तुम्हारे लायक नहीं थे. ये दुनिया तुम्हारे काबिल नहीं थी. जिंदगी तो चलती रहेगी. लेकिन वक्त के हाशिये पर समंदर किनारे तुम्हारी लाश हमेशा के लिए किसी ईसा की तरह सलीब पर टंगी रहेगी. याद दिलाती रहेगी हमें कि हम कितने मुर्दा दौर में जी रहे हैं, जहां एक मासूम मरकर भी जिंदा है और हम जिंदा रहकर भी शर्मिंदा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement