Advertisement

आखिर बिपाशा और करन के बीच क्‍या पक रहा है?

बिपाशा इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर फिल्‍म 'अलोन' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्‍म में बिपाशा ने फिल्‍म के लीड एक्‍टर करन सिंह ग्रोवर के साथ काफी बोल्‍ड सीन दिए हैं. स्‍क्रीन पर जलवे बिखेरने को तैयार यह जोड़ी रियल लाइफ में भी कुछ कमाल दिखाती नजर आ रही है.

Bipasha basu and Karan singh grover Bipasha basu and Karan singh grover
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

बिपाशा इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर फिल्‍म 'अलोन' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्‍म में बिपाशा ने फिल्‍म के लीड एक्‍टर करन सिंह ग्रोवर के साथ काफी बोल्‍ड सीन दिए हैं. स्‍क्रीन पर जलवे बिखेरने को तैयार यह जोड़ी रियल लाइफ में भी कुछ कमाल दिखाती नजर आ रही है.

बिपाशा के करण्‍ा ग्रोवर से अफेयर को लेकर काफी खबरें आ रही हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों स्‍टार्स एक साथ कई पार्टियों में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इन दोनों फिटनेस फ्रीक स्‍टार्स को जिम में भी एक साथ वर्कआउट करते देखा गया है. हाल ही में गोवा में करन  संग न्‍यू ईयर पार्टी को सेलिब्रेट कर लौटीं बिपाशा का अपने पुराने ब्‍वॉयफ्रेंड एक्‍टर हरमन बावेजा के साथ ब्रेकअप हो चुका है. इसके अलावा करन  ग्रोवर भी अपनी पत्‍नी जेनिफर से हाल ही में तलाक ले चुके हैं. अब जब दोनों स्‍टार्स सिंगल हैं तो उनके मिंगल होने की खबरों में सच्‍चाई होना लाजमी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement