Advertisement

अब वीडियो कॉलिंग के दौरान कर सकेंगे दूसरों से चैटिंग, व्हाट्सऐप में जुड़े ये फीचर्स

वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन छोटी करने पर आपको यह डिस्प्ले के कॉर्नर में दिखेगा औप इस दौरान व्हाट्सऐप पर चैटिंग भी कर सकेंगे. अगर आप चाहें तो वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन को ड्रैग करके स्क्रीन के किसी भी हिस्से पर रख सकते हैं. टेक्निकल टर्म में इस फीचर को PiP कहा जाता है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने दो नए फीचर की शुरुआत की है. यह नया फीचर यूजर्स को एक अपडेट के जरिए दिया जाएगा. खास बात ये है कि यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए है. दरअसल पहले फीचर के तहत यूजर्स को टेक्स्ट को कलर करने का ऑप्शन देगा जबकि दूसरे फीचर के जरिए Picture-in-Picture वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी.  

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले ये दोनों फीचर्स बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध थे. लेकिन अब कंपनी ने इसका स्टेबल बिल्ड जारी करने का फैसला किया है.

अब आपको बता दें कि ये Picture-in-Picture फीचर काम कैसा करता है और इससे आपको क्या फायदे होंगे.

दरअसल यह फीचर मल्टि टास्किंग यानी एक साथ कई काम करने को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. उदाहरण के तौर पर अगर आप व्हॉट्सऐप पर किसी के साथ वीडियो कॉल कर रहे हैं, लेकिन इसी समय आपको किसी और से भी बात करना है तो आप वीडियो की विंडो को छोटा कर सकते हैं. ऐसे में आप वीडियो कॉलिंग करते समय ही किसी दूसरे से भी चैट कर सकेंगे.

वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन छोटी करने पर आपको यह डिस्प्ले के कॉर्नर में दिखेगा औप इस दौरान व्हाट्सऐप पर चैटिंग भी कर सकेंगे. अगर आप चाहें तो वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन को ड्रैग करके स्क्रीन के किसी भी हिस्से पर रख सकते हैं. टेक्निकल टर्म में इस फीचर को PiP कहा जाता है.

Advertisement

अब बात करते हैं दूसरे फीचर की जिससे टेक्स्ट का कलर बदला जा सकता है. अगर आप फेसबुक यूज करते हैं तो कलर बैकग्राउंड का ऑप्शन देखते होंगे, जिसे हाल ही में कंपनी ने शुरू किया है. अब ऐसा ही व्हाट्सऐप में भी देखने को मिलेगा.

इस स्टेटस अपडेट के तहत यूजर्स को कलर टेक्स्ट और बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स चाहें तो कलर टेक्स्ट और बैकग्राउंड को शेयर कर सकते हैं.

इस स्टेटस की खासियत यह है कि आप इसमें प्राइवेसी लगा सकते हैं. अपने दोस्तों या किसी खास लोगों के साथ ही इसे शेयर करने का भी ऑप्शन मिलेगा. यहां भी आपको पता चलेगा कि आपका स्टेटस किसने देखा, यह ठीक वैसे ही है जैसे स्टोरी फीचर काम करता है.

इस व्हाट्सऐप स्टेटस में इमोजी, फोटोज और वीडियोज को भी मिला सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो कलरफुल बैकग्राउंड पर लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement