Advertisement

WhatsApp में आया नया फीचर, खुद से गायब होंगे मैसेज

WhatsApp में कई नए फीचर्स आ रहे हैं. इनमें से दो फीचर बेहद खास हैं - डार्क मोड और डिलीट मैसेज . दरअसल खुद से गायब होने वाले वॉट्सऐप मैसेज को डिलीट मैसेज का नाम दिया जा रहा है. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

  • काफी समय से इस फीचर की हो रही है टेस्टिंग.
  • बीटा वर्जन में आया Delete Message का फीचर.

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर भी भेजे गए मैसेज खुद से गायब हो जाएंगे. इस तरह का फीचर पहले से फेसबुक मैसेंजर में है. हालांकि इसके लिए मैसेंजर का सीक्रेट फीचर यूज करना होता है. अब इसी तरह का फीचर WhatsApp में लाया जा रहा है.

Advertisement

WhatsApp ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए एक बीटा अपडेट जारी किया है. इस वर्जन में Delete Message के नाम से ये फीचर देखा जा सकता है. इसके तहत मैसेज सेंड करने वाले यूजर्स इसे कुछ समय के लिए सेट कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले इस फीचर को Disappearing Message के नाम से देखा गया था.

लेटेस्ट बीटा वर्ज में सिर्फ गायब होने वाले मैसेज का फीचर है, बल्कि डार्क मोड का भी सपोर्ट दिया गया है. काफी लंबे समय से लोग डार्क मोड का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी ये दोनों फीचर्स डेवेलपमेंट के स्टेज में हैं और इनकी टेस्टिंग की जा रही है. 

Android के बीटा वर्जन 2.19.348 में ये फीचर्स देखे जा सकते हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसका स्टेबल वर्जन कंपनी कब जारी करेगी. लेकिन अगर आप अभी इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं या टेस्ट करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होगा.

Advertisement

अगर आप चाहें तो APK मिरर से भी इस बीटा वर्जन को डाउनलोड करके टेस्ट कर सकते हैं. यहां लेटेस्ट बीटा वर्जन का एपीके फाइल मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के तहत एक मैसेज नहीं, बल्कि पूरा एक कनवर्सेशन डिलीट होगा और इसके लिए आप टाइमर सेट कर सकते हैं. फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि इसे सिर्फ ग्रुप चैट्स के लिए दिया जाएगा या सभी चैट्स के लिए होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement