Advertisement

WhatsApp लॉक फीचर: जानिए ये नया फीचर कैसे काम करता है

WhatsApp Lock: काफी समय से वॉट्सऐप में फेस आईडी और टच आईडी सपोर्ट की टेस्टिंग की जा रही है. अब इसे कंपनी ने  यूजर्स के लिए जारी किया है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फीचर जुड़ा है. ये प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर है. इससे पहले तक वॉट्सऐप में कभी लॉक फीचर नहीं रहा है. प्राइवेसी पासवर्ड फीचर है, लेकिन इससे आप वॉट्सऐप लॉक नहीं कर सकते हैं. खास कर अगर आप आईफोन यूजर हैं तो वॉट्सऐप लॉक करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप भी यूज नहीं कर  सकते हैं.

Advertisement

नए अपडेट में वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स का काम आसान कर दिया है. अब कंपनी बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन दे रही है. इसके तहत आईफोन यूजर्स टच आईडी और फेस आईडी से वॉट्सऐप अनलॉक कर पाएंगे. हालांकि यह फीचर चैट्स के लिए नहीं है, यानी इससे कोई खास चैट लॉक नहीं होगा, बल्कि ओवरऑल वॉट्सऐप लॉक होगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर WhatsApp के वर्जन 2.19.20 में आया है जिसे ऐपल ऐप स्टोर से अपडेट कर सकते हैं. हालांकि यह अपडेट कई फेज में दिए जाएंगे, इसलिए अगर आपको अभी नहीं मिला है तो अपडेट जल्द ही मिलेगा. अपडेट के बाद इस नए फीचर को यूज करने के लिए आपको WhatsApp की सेटिंग्स में जाना होगा. यहां प्रिवेसी सेटिंग्स में नया ऑप्शन मिलेगा – Screen Lock.

प्रिवेसी सेटिंग्स में Screen Lock चुन करे इसे ऑन करना होगा. अगर आपके पास iPhone X, Xr, Xs, Xs Max है तो फेस आईडी सेलेक्ट कर सकते हैं. इससे नीचे के वर्जन हैं तो आप टच आईडी एनेबल कर सकते हैं.

Advertisement

एक बात ध्यान में रखने वाली ये है कि लॉक करने के बाद भी अग वॉट्सऐप नोटिफिकेशन आपको मिलते हैं तो क्विक रिप्लाई का फीचर काम करेगा. यानी आप बिना अनलॉक किए ही क्विक रिप्लाई कर सकते हैं. ये थोड़ा कॉन्ट्राडिक्टरी जरूर लगता है. ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी आने वाला है और इसकी टेस्टिंग हो रही है. यूजर्स को कब मिलेगा ये फीचर फिलहाल साफ नहीं है.

वॉट्सऐप से जुड़ी दूसरी रिपोर्ट की बात करें तो हाल ही में फेसबुक की तरफ से कहा गया है कि कंपनी वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम को मर्ज करने की तैयारी कर रही है. यह प्रोजेक्ट मार्क जकरबर्ग का पर्सनल बताया जा रहा है. इसके तहत क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेज किए जा सकेंगे. यानी मैसेंजर से वॉट्सऐप पर और ऐसे ही वॉट्सऐप से मैसेंजर या इंस्टाग्राम पर मैसेज किए जा सकेंगे. हालांकि ये तीनो स्टैंडअलोन ऐप्स ही रहेंगे यानी तीनों अलग अलग ही काम करेंगे. फिलहाल यह शुरुआती दौर में है और अभी इसमें कुछ समय लग सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement