Advertisement

लंबे इंतजार के बाद WhatsApp ने इस वर्जन में दिया डार्क मोड

WhatsApp Dark Mode के लिए काफी समय से वॉट्सऐप के यूजर्स इंतजार कर रहे थे, अब ये हकीकत बनने वाला है. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

  • WhatsApp में आ रहा है डार्क मोड
  • थीम सेटिंग्स के अंदर मिलेंगे तीन ऑप्शन्स

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर डार्क मोड फीचर को लेकर काफी लंबे समय से रिपोर्ट्स आती रही हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि आपको जल्द ही वॉट्सऐप पर डार्क मोड मिलने वाला है. WhatsApp ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के तहत एक अपडेट सबमिट किया है.

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Version 2.19.282 में डार्क थीम दिया गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी डार्क मोड को पहले पूरी तरह बग फ्री करना चाहती है फिर इसे फाइनल अपडेट के तौर पर जारी किया जाएगा. 

Advertisement

WABetaino की रिपोर्ट के मुताबिक Dark Theme में ब्लू नाइट कलर्स हैं. कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके लिए वॉट्सऐप एक नया सेक्शन ऐड कर रही है. WhatsApp सेटिंग्स में थीम सेटिंग्स का भी ऑप्शन मिलेगा.

Theme Settings के अंदर तीन थीम्स मिलेंगे. इनमें Light Theme, Dark Theme और System Default का ऑप्शन होगा. लाइट थीम में आपको नॉर्मल थीम मिलेगा यानी जैसा वॉट्सऐप आप पहले से यूज करते आ रहे हैं. डार्क थीम के अंदर डार्क मोड या नाइट मोड है जिसके लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं.

सिस्टम डिफॉल्ट के तहत वॉट्सऐप आपके स्मार्टफोन के थीम को डिटेक्ट कर लेगा और उस हिसाब से वॉट्सऐप का थीम सेट हो जाएगा. Android Q में डार्क मोड दिया गया है. यानी अगर आप डार्क मोड यूज कर रहे हैं तो वॉट्सऐप भी डार्क हो जाएगा और अगर लाइट थीम यूज कर रहे हैं तो वॉट्सऐप भी लाइट थीम वाला हो जाएगा.

Dark Theme एनेबल रहने पर WhatsApp का हर सेक्शन डार्क हो जाएगा. डार्क यानी ब्लू नाइट कलर्स. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये कब सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement