Advertisement

व्हाट्सऐप ने बढ़ाया पुराने स्मर्टफोन के लिए सपोर्ट, लेकिन इनमें अगले दो महीनों में बंद हो जाएगा

फेसबुक की सहयोगी कंपनी व्हाट्सऐप ने अब ब्लॉग पोस्ट के जरिए कहा है, 'हम जल्द ही कुछ डिवाइस से व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद करने वाले हैं. 30 जून 2017 से ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस 40 और नोकिया सैंबियन S60 से सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा'.

इनमें बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप इनमें बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

अगर आप नोकिया या ब्लैकबेरी का मोबाइल फोन यूज करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने पुराने नोकिया और ब्लैकबेरी के लिए अपने सपोर्ट की अवधी बढ़ा दी है. गौरतलब है कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था कि वो 31 दिसंबर से नोकिया और ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन से व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद कर देगी. हालांकि कुछ स्मार्टफोन के लिए  31 दिसंबर को ही व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद होने वाला है.

Advertisement

फेसबुक की सहयोगी कंपनी व्हाट्सऐप ने अब ब्लॉग पोस्ट के जरिए कहा है , 'हम जल्द ही कुछ डिवाइस से व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद करने वाले हैं. 30 जून 2017 से ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस 40 और नोकिया सैंबियन S60 से सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा'.

सपोर्ट बंद करने के पीछे की दलील यह है कि अब पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में वो क्वॉलिटी नहीं है जिसे व्हाट्सऐप को जरूरत होती है. कंपनी ने लोगों को सलाह दी है कि जल्द ही नए वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन खरीद लें . हालांकि Android 2.1, 2.2 और Windows 7 स्मार्टफोन से 31 दिसंबर के बाद से व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद हो जाएगा. इसके अलावा व्हाट्सऐप iPhone 3GS और iOS 6 में भी नहीं चलेगा.

इन डिवाइस में 30 जून 2017 तक चलेगा व्हाट्सऐप
- ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10 पर चलने वाले स्मार्टफोन

Advertisement

- Nokia S40 ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन

- Nokia Symbian S60 पर चलने वाले डिवाइस

2017 की शुरुआत के साथ इन डिवाइस में बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप का सपोर्ट
- एंड्रॉयड 2.1 और 2.2 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स

- Windows Phone 7 वाले स्मार्टफोन्स

- iPhone 3GS और iOS 6 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स

ये ऐसे पॉपुलर सैंबियन ओएस बेस्ड मोबाइल फोन हैं जिसे लोग अभी भी यूज करते हैं.

Nokia E6

Nokia 5233

Nokia C5 03

Nokia Asha 306

Nokia E52

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement