Advertisement

WhatsApp ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा- फेसबुक से यूजर्स की बस ये डीटेल शेयर करेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया की वेब साइट्स और पोर्टल्स से पूछा कि यूजर्स से जुड़ी जानकारी और निजी डेटा थर्ड पार्टी या कंपनी से साझा नहीं होगें, इस बारे में क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर व्हाट्सऐप ने सुप्रीम कोर्ट में अंडर टेकिंग दी कि वो पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ सिर्फ फोन नंबर, मोबाइल डिवाइज का टाइप और रजिस्ट्रेशन और लास्ट सीन ही शेयर करेगा.

व्हाट्सऐप-फेसबुक व्हाट्सऐप-फेसबुक
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया की वेबसाइट्स और पोर्टल्स से पूछा कि यूजर्स से जुड़ी जानकारी और निजी डेटा थर्ड पार्टी या कंपनी से साझा नहीं होगें, इस बारे में क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर व्हाट्सऐप ने सुप्रीम कोर्ट में अंडर टेकिंग दी कि वो पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ सिर्फ फोन नंबर, मोबाइल डिवाइज का टाइप और रजिस्ट्रेशन और लास्ट सीन ही शेयर करेगा.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सऐप को इस अंडर टेकिंग के संदर्भ में 4 सप्ताह के भीतर विस्तृत हलफनामा दाखिल करने को कहा है. अगली सुनवाई 28 नवंबर को तय की गई है. सुप्रीम कोर्ट ये सुनिश्चित करना चाहती है कि फेसबुक और व्हाट्सऐप किसी भी यूजर का डेटा किसी अन्य थर्ड पार्टी तक न पहुंचाए. इस वजह से कोर्ट ने व्हाट्ऐप को ये हलफनाम पेश करने को कहा है.

साथ ही आपको बता दें फेसबुक के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब बिजनेस टूल की तरफ ध्यान दे रहा है. इससे पहले तक बिजनेस से जुड़ी व्हाट्सऐप सर्विसों की स्क्रीनशॉट और रिपोर्ट्स आ रही थीं. लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि व्हाट्सऐप नए फीचर की टेस्टिंग करेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप इस टूल के जरिए अब पैसा कमाना चाहता है. क्योंकि कुछ समय के लिए व्हाट्सऐप ने यूजर्स से पैसा लेना शुरू किया था. लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर फिलहाल विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं. इसलिए कंपनी अब बिजनेस टूल के माध्यम से कमाई करने की तैयारी में दिख रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement