Advertisement

iPhone यूजर्स के लिए आया WhatsApp में ये बड़ा फीचर, लॉकडाउन के लिए फायदेमंद

WhatsApp के iOS वर्जन में एक नया अपडेट आया है. इस अपडेट के साथ अब एक साथ 8 लोगों से ग्रुप वीडियो कॉलिंग में बातचीत की जा सकती है.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में ऐलान किया था कि ग्रुप कॉलिंग में लोगों यूजर्स की लिमिट बढ़ाई जा रही है. अब ये फीचर एक अपडेट के जरिए iOS यूजर्स को दिया जा रहा है.

इस अपडेट के बाद अब आईफोन यूजर्स 8 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. ये न सिर्फ वीडियो कॉलिंग के लिए लागू होगा, बल्कि 8 लोग एक साथ ग्रुप वॉयस कॉलिंग भी कर सकेंगे.

Advertisement

WhatsApp के लेटेस्ट iOS अपडेट की बात करें तो इसमें कुछ विजुअल बदलाव भी देखने को मिलेंगे. इसमें अपडेटेड मैसेज ऐक्शन मेन्यू शामिल है. फिलहाल एंड्रॉयड में ये अपडेट नहीं आया है. ऐपल यूजर्स ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं.

फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड के वॉट्सऐप बीटा में है और जल्द ही कंपनी इसे फाइनल बिल्ड के जरिए सभी यूजर्स को देगी. WhatsApp हेड विल कैथकार्ट ने इसी हफ्ते ये कन्फर्म किया है कि हफ्ते भर में एंड्रॉयड और iOS में नया अपडेट दिया जाएगा.

WhatsApp की पेरेंट कंपनी फेसबुक ने कहा है कि WhatsApp पर किए गए वॉयस और वीडियो कॉल एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. यानी दो लोगों के अलावा कोई भी तीसरा प्राइवेट कॉन्वर्सेशन को सुन नहीं सकता है. यहां तक की इस एन्क्रिप्शन के तहत कंपनी भी इसे ऐक्सेस नहीं कर सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना वायरस आउटब्रेक से दुनिया भर में लॉकडाउन है. वीडियो कॉलिंग की डिमांड बढ़ रही है, Zoom ऐप काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. ऐसे में फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां अपने मौजूदा वीडियो कॉलिंग को इंप्रूव करने और नए ऑप्शन देने की तैयारी में हैं ताकि Zoom से टक्कर ली जा सके.

हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने ऐलान किया है कि मैसेंजर में room का ऑप्शन दिया जाएगा जहां से ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. खास बात ये है कि ये क्रॉस प्लेटफॉर्म काम करेगा यानी यह लिंक वॉट्सऐप में भी कान करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement