Advertisement

आज से इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp अकाउंट नहीं बना पाएंगे

WhatsApp ने Windows ऑपरेटिंग  सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन्स से सपोर्ट बंद कर लिया है. यानी अब इन स्मार्टफोन्स में नया अकाउंट नहीं बनाया जा सकेगा और कुछ समय के बाद काम करना भी बंद कर देगा. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

  • 31 दिसंबर 2019 से Windows मोबाइल में सपोर्ट खत्म किया गया.
  • 1 फरवरी से पुराने iOS और Android में भी सपोर्ट बंद.

दुनिया भर के लाखों स्मार्टफोन्स से WhatsApp का सपोर्ट खत्म कर दिया गया है. फेसबुक की कंपनी वॉट्सऐप ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि कुछ स्मार्टफोन्स में 31 दिसंबर 2019 के बाद से सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा.

Advertisement

इन स्मार्टफोन्स में Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन्स हैं. अब इन स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप के नए अकाउंट्स नहीं बनाए जा सकेंगे. अगर अकाउंट पुराना है और आप यूज नहीं करते हैं तो भी इसे रिऐक्टिव नहीं कर पाएंगे. पुराने Android और iOS पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए 1 फरवरी 2020 तक की डेडलाइन तय की गई है.

अगर आपके पास Android 2.3.7 या इससे नीचे के वर्जन का एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपके लिए 1 फरवरी 2020 तक का समय है. या तो आप अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लें, अगर अपडेट उपलब्ध नहीं है तो आप अपना स्मार्टफोन अपग्रेड कर सकते हैं.

iOS की बात करें तो 1 फरवरी 2020 से iOS 8 या इससे नीचे के वर्जन वाले आईफोन से वॉट्सऐप अपना सपोर्ट खत्म कर देगी. यानी आप इस वर्जन के स्मार्टफोन्स में नया वॉट्सऐप अकाउंट नहीं बना सकते हैं. आम तौर पर Apple अपने पुराने आईफोन के लिए भी iOS का अपडेट देता है, इसलिए आप सेटिंग्स में जा कर अपना आईफोन अपडेट कर सकते हैं.

Advertisement

फीचर फोन की बात करें JioPhone 2 में KaiOS दिया गया है और अगर आपका फोन KaiOS 2.5.1 वर्जन से नीचे का है तो इसे अपडेट कर लें, क्योंकि इससे नीचे के वर्जन में भी WhatsApp अकाउंट नहीं बना पाएंगे.

WhatsApp के पुराने डिवाइस से सपोर्ट खत्म करने की वजह ये है कि WhatsApp में दिए जाने वाले नए फीचर्स पुराने डिवाइस और सॉफ्टवेयर के साथ काम नहीं करते हैं. इसलिए कंपनी ने कहा है कि सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए ये कदम उठाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement