Advertisement

Windows और Mac कंप्यूटर्स के लिए व्हाट्सएप का नया एप लॉन्च

अब कंप्यूटर पर व्हाट्सएप यूज करने के लिए व्हाट्सएप वेब खोलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लिए नया एप लॉन्च हो गया है.

व्हाट्सएप का नया एप लॉन्च व्हाट्सएप का नया एप लॉन्च
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अब कंप्यूटर पर भी चलेगा. आप सोच रहे होंगे कि वो तो पहले भी व्हाट्सएप बेब के जरिए चलता था. लेकिन अब कंपनी ने Windows 8 और Mac OS 10.9 से ऊपर वर्जन कंप्यूटर्स के लिए खास डेस्कटॉप एप लॉन्च किया है.

गौरतलब है कि लगभग एक साल पहले कंपनी ने व्हाट्सएप वेब की शुरुआत की थी. अगर आपने व्हाट्सएप वेब यूज किया है तो नया एप भी वैसा ही लगेगा. इसका यूजर इंटरफेस व्हाट्सएप वेब की तरह ही बनाया गया है.

Advertisement

इस नए व्हाट्सएप एप को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउलोड किया जा सकता है. इसके बाद व्हाट्सएप वेब की तरह ही इसमें भी QR कोड के जरिए मोबाइल के सभी कन्वर्सेशन और कॉन्टैक्ट्स को डेस्कटॉप पर लाया जा सकता है. व्हाट्सएप के वेब मेन्यू में जाकर QR Code स्कैनर के जरिए कंप्यूटर एप में दिए गए कोड को स्कैन कर सकते हैं.

कॉन्टैक्टस और कन्वर्सेशन सिंक होने के बाद नए मैसेज आने पर कंप्यूटर में आपको नोटिफिकेशन भी मिलेंगे जैसे मोबाइल पर मिलते हैं. इसके लिए आपका व्हाट्सएप नए वर्जन का होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement