Advertisement

WhatsApp का नया लॉक फीचर, पढ़ें स्टेप बाइ स्टेप गाइड

WhatsApp Lock  फीचर के बारे में आपने सुना होगा. इसे हाल ही में जारी किया गया है. हालांकि कुछ लोगों को अभी भी इसे यूज करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. अब आसान हो जाएगी.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

WhatsApp ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर लॉन्च किया है. इसे अब दुनिया भर के iOS यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. पिछले कुछ समय से इसकी टेस्टिंग चल रही थी. हमने पहले भी रिपोर्ट की है. लेकिन अब आपको सिंपल स्टेप्स बताते हैं. अगर आपने अब तक यह लॉक फीचर यूज नहीं किया है तो इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं.

Advertisement

नोट करने वाली बात ये है कि नोटिफिकेशन्स में मिलने वाले वॉट्सऐप मैसेज लॉक होने के बावजूद पढ़े जा सकते हैं और आप इसके रिप्लाई भी बिना अनलॉक किए ही कर सकते हैं.

--- ऐपल ऐप स्टोर पर जा कर WhatsApp सर्च करें

--- अगर आपके फोन में पुराना वर्जन का WhatsApp है तो यहां अपडेट ऑप्शन दिखेगा

--- कई लोग अपने iPhone में क्रेडिट/डेबिट कार्ड डीटेल्स None करके रखते हैं. अपडेट पर क्लिक करते किन्हीं यूजर्स से iTunes का पासवर्ड मांगा जा सकता है. यहां जरूरी जानकारी फिल करें.

--- WhatsApp अपडेट कर लें. डेटा स्पीड अच्छी है तो कुछ सेकंड्स में अपडेट हो जाएगा.

--- WhatsApp ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं.

--- अकाउंट सेटिंग्स के अदंर आपको Privacy ऑप्शन मिलेगा.

--- ये ऑप्शन सेलेक्ट करके सबसे नीचे Screen Lock ओपन होगा.

Advertisement

--- स्क्रीन लॉक ओपन करने पर आपको चार ऑप्शन्स दिखेंग.

--- पहला ऑप्शन – Immediately, दूसरा – After 1 minute और ऐसे ही 1 घंटे का ऑप्शन है

--- आप यहां फेस आईडी या टच आईडी सेलेक्ट कर सकते हैं.

--- फेस आईडी में फेस स्कैन होगा, जबकि टच आईडी में फिंगरप्रिंट स्कैन कर सकेंगे.

--- आप यहां टाइम सेट कर सकते हैं, यानी अगर हर बार लॉक करना है तो Immediately सेलेक्ट करें वर्ना टाइम सेट कर लें.

अब आपका वॉट्सऐप लॉक हो गया है. इससे पहले तक आईफोन यूजर्स की शिकायत रहती थी कि उनके लिए वॉट्सऐप लॉक का कोई ऑप्शन नहीं है और न ही कोई थर्ड पार्टी ऐप है. एंड्रॉयड में भी लॉक का फीचर नहीं है, लेकिन एंड्रॉयड के लिए दर्जनों ऐसे ऐप्स हैं जो वॉट्सऐप लॉक करने का काम करते हैं. शायद यही वजह है कि वॉट्सऐप ने इसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए लाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement