Advertisement

WhatsApp में आया बदलाव, आपको भी जल्द मिल सकता है ये फीचर

व्हाट्सऐप में कॉल को लेकर और फाइल शेयर करने को लेकर बदलाव आए हैं, जो जल्द है आपके पास भी पहुंच सकते हैं. आप भी जानें क्या है ये बदलाव...

फोटो क्रेडिट- व्हाट्सऐप फोटो क्रेडिट- व्हाट्सऐप
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

पिछले हफ्ते ये खबर आई थी कि व्हाट्सऐप में आसानी से किसी भी टाइप के फाइल को भेजा जा सकेगा, जिसे कंपनी धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है. अब ये खबर आई है कि एंड्रायड बीटा के यूजर्स को एक नया (मीडिया बंडलिंग) फीचर मिलने लगा है साथ ही कॉल स्क्रीन में भी एक बदलाव नजर आया है.

एंड्रायड पुलिस की खबर के मुताबिक, एंड्रायड के व्हाट्सऐप बीटा के यूजर्स ने बताया कि सेंडर और रिसीवर दोनो को ही फोटो को भेजने के तरीके में थोड़ा बदलाव नजर आया है. अब सेंडर जब फोटो शेयर कर रहे हैं तब वो पहले की तरह ना जाकर बंडल में जा रहा है. पहले की तरह अगल-अलग फोटो नजर नहीं आ रहे हैं. यानी की मल्टिपल फोटो भेजने के ऑप्शन को रिफाइन किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा एक और अपडेट की जानकारी मिली है जिसमें व्हाट्सऐप कॉल स्क्रीन के दौरान अब कॉल उठाने के लिए साइड में स्वाइप नहीं करना होगा बल्कि उपर की तरफ स्वाइप करना होगा.

हालांकि अभी ये हमारे नजर में नहीं आया है और ये अभी टेस्टिंग के दौर में है. ऐसे में ये फीचर कब तक आम यूजर्स के पास पहुंचेगा इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. बहरहाल, किसी भी तरह के फाइल को शेयर करने की आजादी व्हाट्सऐप में आने के बाद, ऐप के यूजर्स को आसानी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement