Advertisement

WhatsApp के ये दो नए फीचर, यूजर्स की बड़ी समस्या होगी हल

WhatsApp hide muted status का फीचर आने वाला है जो उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो म्यूट किए गए स्टेटस नहीं देखना चाहते हैं. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatApp में कुछ नए फीचर्स दिए जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद होंगे. चूंकि ये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है, इसलिए आपको इसके बारे में जानना चाहिए. कुछ समय पहले ये रिपोर्ट  आई थी कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत किसी कॉन्टैक्ट को तस्वीरें भेजने से पहले आप ये इन्शोर कर सकें कि आप किसे भेज रहे हैं.

Advertisement

अब ऐसे ही एक नया फीचर्स पर काम किया जा रहा है. इस फीचर के तहत WhatsApp यूजर्स म्यूटेड स्टेटस अपडेट को स्टेटस बार में नहीं देख सकेंगे. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक Hide muted status फीचर पूरी तरह से म्यूट किए गए स्टेटस को हाइड कर देगा. इस फीचर से यूजर्स को काफी फायदा होगा. क्योंकि अभी अगर आप किसी का स्टेटस म्यूट भी करते हैं तो स्टेटस टैब के सबसे नीचे म्यूट किए गए स्टेटस भी दिखते हैं.

इस फीचर की अच्छी बात ये है कि इसके तहत यूजर्स सिर्फ वन टैप से हिडेन स्टेटस को ऐक्सेस भी कर सकेंगे.  यहां आपको करना सिर्फ इतना है कि Hide बटन को सेलेक्ट करना होगा जो स्टेटस फीचर में दिया जाएगा. यहां टैप करते ही आपको हाइड की लिस्ट दिखेगी. फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है और ये साफ नहीं है कि इसे कब पब्लिक किया जाएगा.  

Advertisement

इस फीचर के अलावा कंपनी ने एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रही है जिसके तहत WhatsApp यूजर्स सीधे WhatsApp से स्टेस को फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे. आपको बता दें मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि कंपनी  मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को मिला कर क्रॉस प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी में है यानी वॉट्सऐप से मैसेंजर और मैसेंजर से वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement