Advertisement

व्हाट्सऐप यूजर्स अब शेयर कर सकेंगे रियल टाइम लोकेशन, जानिए कैसे

कंपनी के मुताबिक इसका इस्तेमाल सेफ्टी के लिए भी किया जा सकता है. यह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड फीचर है यानी सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई तीसरा इसके बारे में जान नहीं सकता है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक नए फीचर की शुरुआत की है. दुनिया भर में फेसबुक के इस इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस के यूजर्स 1 अरब से भी ज्यादा हैं. वैसे तो कई फीचर्स लॉन्च होते रहते हैं, लेकिन यह कई मायनों में खास है. दरअसल अब व्हाट्सऐप के जरिए आप लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इससे पहले भी लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन था, लेकिन वो रियलटाइम नहीं है.

Advertisement

इस तरह का फीचर पहले फेसबुक मैसेंजर में भी दिया गया था. अब कंपनी ने इसे व्हाट्सऐप में भी लाने का फैसला किया है. व्हाट्सऐप के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक आज से रियल टाइम लोकेशन फीचर की शुरुआत दुनिया भर में की जा रही है. इसके जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स और फैमिली को रियल टाइम लोकेशन भेज सकेंगे.

कंपनी के मुताबिक इसका इस्तेमाल सेफ्टी के लिए भी किया जा सकता है. यह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड फीचर है यानी सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई तीसरा इसके बारे में जान नहीं सकता है. अगर आप चाहें तो बीच में ही लाइव लोकेशन शेयरिंग बंद कर सकते हैं इसके बाद दूसरी तरफ आपकी लोकेशन नहीं पता चलेगी.

ऐसे का करता है रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग फीचर

किसी व्यक्ति या ग्रुप का चैट ओपन करें जिसके साथ आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं. अटैच बटन में लोकेशन ऑप्शन के अंदर एक नया ऑप्शन “Share Live Location” मिलेगा.  यहां आप खुद तय कर सकते हैं कि कितनी देर तक आपको अपनी लोकेशन लाइव शेयर करनी है. यहां सेंड कर सकते हैं. चैट में जितने लोग हैं मैप के जरिए आपकी रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग कर सकते हैं. अगर एक ग्रुप में एक से ज्यादा लोगों ने लोकेशन शेयर की है तो सभी एक ही मैप पर दिख जाएंगे.

Advertisement

लाइव लोकेशन एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए है और ये फीचर अगले हफ्ते से दुनिया भर के यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा. व्हाट्सऐप ने उम्मीद जताई है कि ये लोगों को पसंद आएगा. फिलहाल कुछ दिन इस फीचर के लिए आपको इंतजार करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement