Advertisement

पुराने एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन7 में व्हाट्सऐप हुआ बंद

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब पुराने आईफोन और एंड्रॉयड हैंडसेट पर काम नहीं करेगा. व्हाट्सएप ने प्राइवेसी, सिक्योरिटी और एन्क्रिप्शन को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है.

एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 पर नहीं करेगा काम एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 पर नहीं करेगा काम
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब पुराने आईफोन और एंड्रॉयड हैंडसेट पर काम नहीं करेगा. व्हाट्सएप ने प्राइवेसी, सिक्योरिटी और एन्क्रिप्शन को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है.

कंपनी का कहना है कि उसके नए फीचर व सुरक्षा उपाय नए ऑपरेटिंग सिस्टम के ऐप पर ही निर्भर करते हैं. इंडीपेंडेट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 वाले स्मार्टफोन और आईफोन 3जीएस या आईओएस 6 पर अब व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा.

Advertisement

इसी तरह विंडोज फोन7 पर भी व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा. कंपनी का कहना है कि इन सब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अब व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यानी उन्हें व्हाट्सएप चलाने के लिए नया स्मार्टफोन ही लेना होगा. कंपनी ने ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 व नोकिया सिंबियन एस 60 को 30 जून 2017 तक समर्थन जारी रखने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement