Advertisement

व्हाट्सऐप: 'टैगलाइन' नाम के साथ वापसी कर सकता है पुराना टेक्स्ट स्टेटस फीचर

व्हाट्सऐप के नए स्टेटस फीचर के आने के बाद से पुराने टेक्स्ट स्टेटस ने अपनी जगह खो दी थी, पर अब आपको जानकर खुशी हो सकती है कि आपका वही पुराना टेक्स्ट स्टेटस वापस आने वाला है.

'टैगलाइन' नाम के साथ वापसी कर सकता है पुराना टेक्स्ट स्टेटस 'टैगलाइन' नाम के साथ वापसी कर सकता है पुराना टेक्स्ट स्टेटस
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने चैट ऐप में एक नया स्टेटस फीचर पेश किया है जिसमें इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की तरह स्टेटस में फोटोज और वीडियोज लगाए जा सकते हैं. इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप का पुराना टेक्स्ट स्टेटस वाला फीचर चला गया है. लेकिन लीक हुई खबरों के मुताबिक पता चला है कि फेसबुक की कंपनी व्हाट्सऐप अपने टेक्स्ट स्टेटस फीचर को एक नए अपडेट के साथ वापस लाने वाली है.

Advertisement

'पल्सर फेस्टिवल ऑफ स्पीड' 2017: रेसिंग, स्टंट, म्यूजिक और मस्ती

ट्विटर यूजर WABetaInfo द्वारा लीक किए गए खबर के मुताबिक व्हाट्सऐप अपने ऐप में नए फीचर 'टैगलाइन' को जोड़ कर पुराने टेक्स्ट स्टेटस वाले फीचर को वापस लाने की तैयारी कर रहा है. आपको बता दें कि ये वही यूजर है कि जिसकी सारी लीक की गई जानकारी आमतौर पर सही निकलती है. इस टैगलाइन फीचर के आने के बाद यूजर्स फिर से पुराना टेक्स्ट स्टेटस और इमोजी लगा पाएंगे.

सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार

लीक हुई जानकारी के हिसाब से ऐसा लग रहा है कि नए टैगलाइन फीचर में कोई बदलाव शायद ही होगा और ये नए स्टेटस फीचर के साथ ही जोड़ा जाएगा. लेकिन लीक सोर्सेज के हिसाब से टैगलाइन फीचर में नए स्टेटस फीचर के साथ आए प्राइवेसी सेटिंग को उपलब्ध कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement