Advertisement

अरबों यूजर्स के लिए कुछ समय बंद रहा WhatsApp

WhatsApp यूजर्स मैसेज न जाने और ऐप्लिकेशन क्रैश करने की वजह से कुछ समय के लिए परेशान रहे. अब वॉट्सऐप ठीक है, लेकिन हमेशा की तरह वजहों की कोई जानकारी नहीं है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

मंगलवार देर रात ट्विटर पर लोग परेशान हो गए. वजह ट्विटर नहीं, बल्कि वॉट्सऐप थी. दरअसल लोगों को वॉट्सऐप यूज करने में परेशानी होने लगी. अब WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है और दुनिया भर में 1.5 अरब से ज्यादा इसके यूजर्स हैं. ऐसे में अगर वॉट्सऐप पर मैसेज जाना और आना बंद हो जाए, तो लोग परेशान होंते ही हैं.

Advertisement

इस बार वॉट्सऐप दुनिया भर के यूजर्स के लिए कुछ समय के लिए क्रैश किया. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय समयानुसार रात के 11.30 में वॉट्सऐप बंद हुआ. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट ने भी इसकी पुष्टि की है. ट्विटर पर भी इसी समय के आस पास लोगों ने वॉट्सऐप बंद होने से जुड़े ट्वीट करना शुरू किया. इस आउटेज से एंड्रॉयड और iOS  यूजर्स प्रभावित हुए. कई लोगों ने ऐप्लिकेशन क्रैश होने और लोड  होने की भी शिकायत की.

हालांकि घंटे भर में इसे ठीक कर लिया गया और फिर से वॉट्सऐप काम करने लगा. आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वॉट्सऐप क्रैश किया है. वॉट्सऐप फेसबुक की ही कंपनी है और फेसबुक के साथ वॉट्सऐप भी वक्त बे वक्त क्रैश करता है. हालांकि ज्यादातर समय कंपनी इन क्रैश या डाउन के बारे में कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं करती है. इस वजह से इसके पीछे की वजह नहीं पता होता कि क्यों ऐसा हुआ है.

Advertisement

WhatsApp से जुड़ी दूसरी रिपोर्ट की बात करें तो हाल ही में कंपनी ने मैसेज फॉर्वर्ड को पांच लोगों तक लिमिट किया है और इसे ग्लोबल अपडेट के तौर पर दुनिया भर के सभी यूजर्स को दिया गया है.

भारत में यह फीचर पहले ही आ चुका था. दरअसल फेक न्यूज और अफवाहों से निपटने के लिए भारत सरकार की तरफ से वॉट्सऐप पर लगातार दबाव बानाया जा रहा है कि फर्जी खबरों और अफवाहों को फैलने से रोका जाए. हालांकि वॉट्सऐप ने कई मामलों में अपनी मजबूरी बताई है, मसलन एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होने की वजह से कंपनी का अख्तियार नहीं होता कि वो किसी का चैट पढ़ सके. हालांकि कंपनी चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े अकाउंट्स को डिलीट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड टूल का सहारा लेती है. हाल ही में कंपनी ने दावा किया है कि लाखों ऐसे अकाउंट्स को डिलीट किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement