Advertisement

WhatsApp में जल्द आ सकता है Instagram वाला ये फीचर

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम जैसा एक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. जानें क्या है ये फीचर?

Image Credit- Saket Singh Baghel Image Credit- Saket Singh Baghel
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

अगर आपको WhatsApp में फोटोज और वीडियोज शेयर करना पसंद है तो आपके लिए ये एक खुशखबरी है. अब तक वॉट्सऐप स्टेटस में टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, फोटोज और GIFs शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. हालांकि अब ये जानकारी मिली है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल मैसेजिंग ऐप द्वारा एक नए boomerang फीचर को वॉट्सऐप में शामिल किया जा रहा है.

Advertisement

वॉट्सऐप संबंधित डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक इंस्टाग्राम जैसे फीचर बूमरैंग पर काम कर रहा है. इस फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स ऐप में ही बूमरैंग वीडियोज बना पाएंगे और उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर पाएंगे. इस बूमरैंग वीडियो को बाकी मीडिया फाइल्स की तरह वॉट्सऐप स्टेटस में शेयर किया जा सकेगा.

फिलहाल वॉट्सऐप द्वारा यूजर्स को वीडियो को GIF में कनवर्ट करने का फीचर देता है. हालांकि इसकी लेंथ 7 सेकेंड्स से कम की होती है. अब कंपनी द्वारा ऐसे ही 7 सेकेंड लंबे वीडियो को बूमरैंग में कनवर्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. ये नया ऑप्शन वीडियो एडिट विंडो में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में GIF ऑप्शन के साथ मौजूद होगा. इसे लेफ्ट प्वाइंटिंग ऐरो से रिप्रेजेंट किया जाएगा.

Advertisement

ब्लॉग की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप द्वारा इस फीचर को सबसे पहले iOS-बेस्ड प्लेटफॉर्म्स में दिया जाएगा. इसके बाद इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स के लिए उतारा जा सकता है. फिलहाल इस फीचर को सार्वजनिक किए जाने को लेकर टाइमलाइन जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा आपको बता दें वॉट्सऐप के और नए फीचर प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स अपना अकाउंट मल्टिपल डिवाइसेज पर ऐक्सेस कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement