Advertisement

जब फुटपाथ पर सूटकेस के साथ सोने को मजबूर हुए थे अभिषेक बच्चन, क्या थी वजह?

अभिषेक बच्चन फिल्म मेजर साब में बतौर एक्टर नहीं बल्कि प्रोडक्शन बॉय काम कर रहे थे. टीवी शो में अभिषेक बच्चन ने इस मूवी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जहां उन्हें रात फुटपाथ पर बितानी पड़ी थी.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं जो साथ में अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं. इस फेहरिस्त में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है. दोनों की दोस्ती फिल्म मेजर साब के सेट पर हुई थी. ये मूवी अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस तले बनी थी. लीड रोल में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन थे. अभिषेक फिल्म में बतौर एक्टर नहीं बल्कि प्रोडक्शन बॉय काम कर रहे थे. टीवी शो यारों की बारात में अभिषेक ने इस मूवी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जहां अजय देवगन की वजह से उन्हें रात फुटपाथ पर बितानी पड़ी थी.

Advertisement

जब फुटपाथ पर सोने को मजबूर हुए थे अभिषेक बच्चन

फिल्म के एक गाने की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में होनी थी. वहां अभिषेक को अजय देवगन को एयरपोर्ट से पिक करना और होटल में ठहराना था. ये किस्सा सुनाते हुए अभिषेक ने कहा- यूनिवर्सिटी छोड़कर जब मैं वापस आया तो हमारे पास पैसे नहीं थे प्रोडक्शन वाले को भेजने के लिए. मैं ऑस्ट्रेलिया में लोकेशन हंटिंग के लिए गया हुआ था. इसके बाद अजय यूनिट के साथ वहां आने वाले थे. मुझे कुछ पता नहीं था कि प्रोडक्शन क्या चीज है, क्या करना होता है. मुझे कहा गया कि अजय आएंगे उन्हें ठहरा देना.

6 महीने का हुआ तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर का बेटा , एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

''मैं पहले एयरपोर्ट पहुंचा, फिर जैसे ही फ्लाइट पहुंची तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने अजय के लिए गाड़ी बुक नहीं कराई. तब मैंने वहां किसी टैक्सी वाले को पटाया. जब होटल पहुंचे तो मुझे याद आया कि मैंने इनके लिए कमरा बुक नहीं कराया. मेरे लिए जो कमरा वहां बुक था वहां से मैंने चुपके से अपना सामान खिड़की से बाहर फेंका और अजय को वहां ठहरा दिया. उस दिन मैं रोड़ पर सोया था क्योंकि मेरे पास कोई कमरा नहीं था.''

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला ने फैन्स को दिया सरप्राइज, शेयर किया इमोशनल गाना

अभिषेक बच्चन ने कहा- ''मैं फुटपाथ पर सूटकेस के साथ सो रहा था. मैं शर्म की वजह से अजय देवगन को कुछ भी नहीं बता पाया. उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता था.'' शो में अभिषेक बच्चन ने ये भी बताया कि अजय खतरनाक प्रैंकस्टर हैं. अजय ने मेजर साब के गाने की ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान उनके साथ बहुत बड़ा प्रैंक किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement