Advertisement

स्क्रीन अवॉर्ड्स में रेखा को देख खिलखिला उठे अमिताभ बच्चन

स्क्रीन अवॉर्ड्स में एक बार फिर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा का 'सिलसिला' देखने को मिला. कई बार ऐसा हो चुका है कि ये तीनों किसी इवेंट में पहुंचे हैं, लेकिन इनको साथ में बहुत कम ही बार देखा गया है. स्क्रीन अवॉर्ड्स में बिग बी ने जैसे ही रेखा को देखा वो खिलखिला उठे. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया.

अमिताभ बच्चन और रेखा अमिताभ बच्चन और रेखा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

स्क्रीन अवॉर्ड्स में एक बार फिर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा का 'सिलसिला' देखने को मिला. कई बार ऐसा हो चुका है कि ये तीनों किसी इवेंट में पहुंचे हैं, लेकिन इनको साथ में बहुत कम ही बार देखा गया है. स्क्रीन अवॉर्ड्स में बिग बी ने जैसे ही रेखा को देखा वो खिलखिला उठे. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया.

Advertisement

जया बच्चन और रेखा भी इस दौरान एक-दूसरे के साथ काफी सहज नजर आईं. बिग बी को लेकर दोनों के बीच दूरियां तो कई बार देखी गईं हैं लेकिन इस तरह से एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करने का नजारा तो वाकई 'अनोखा' था.

जब फ्लाइट में साथ नजर आए थे बिग बी और रेखा...
इससे पहले अक्टूबर 2013 में बिग बी और रेखा एक ही फ्लाइट में देखे गए थे. जब से दोनों की सिजलिंग ऑन स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री उनकी निजी जिंदगियों को प्रभावित करने लगी थी उन्‍होंने अपनी राहें जुदा कर ली थी और वे सार्वजनिक समारोहों में एक-दूसरे को नजरअंदाज करते थे.

जो फोटो उस समय सामने आई थी उसमें फ्लाइट के पायलट को अमिताभ बच्‍चन के साथ पोज देते हुए देखा गया था. लेकिन कहानी यहीं खत्‍म नहीं हुई थी. फोटो में बिग बी के ठीक पीछे वाली सीट पर रेखा बैठी नजर आईं थीं. हालांकि वो कैमरे की ओर नहीं देख रही थी, लेकिन फिर भी कैमरे की नजरों से वो बच नहीं पाईं.

Advertisement

ऐसे ही एक बार किसी अवॉर्ड फंक्शन में जब रेखा ने बिग बी की बहू-बेटे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को गले से लगाया था तो वो खुद को रोक नहीं पाए थे और पलट कर देखने लगे थे.

सौतन बन गई है सहेली!

ऐसी खबरें आई थीं कि कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप के बीच दूरियों की वजह हुमा कुरैशी हैं. लेकिन यहां कल्कि और हुमा के बीच की दोस्ती को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि दोनों के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव है. दोनों ने स्क्रीन अवॉर्ड्स में जमकर मस्ती की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement