Advertisement

जब धर्मेंद्र ने सेट पर सुभाष घई को मारा था थप्पड़, जानिए पूरा माजरा

जब धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान ही सुभाष घाई को थप्पड़ लगा दिया था. उन्होंने गुस्से में लगातार थप्पड़ मारे थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ था कि धर्मेंद्र ने हाथ उठा दिया था?

सुभाष घई और धर्मेंद्र सुभाष घई और धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

बॉलीवुड सितारे और उनसे जुड़े विवाद हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. फिर चाहे वो सलमान खान का गुस्सा हो या हो किसी एक्ट्रेस के नखरे. ऐसे ही कलाकार हैं धर्मेंद्र जिन्होंने अपनी फिल्मों से फैंस के बीच एक खास जगह बनाई है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब धर्मेंद्र का गुस्सा भी खबरों में बना रहता था.

आज से 39 साल पहले पूरी दुनिया ने धर्मेंद्र का गुस्सा देखा था जब उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घाई को थप्पड़ मार दिया था. जी हां धर्मेंद्र ने फिल्म क्रोधी के सेट पर सुभाष घई को थप्पड़ लगाया था. उस फिल्म में हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट किया गया था.

Advertisement

सुभाष चाहते थे हेमा बिकनी पहने

फिल्म के शूटिंग के समय सुभाष घई ने हेमा को एक सीन के लिए बिकनी पहनने के लिए कहा था. लेकिन हेमा ने ऐसा करने से मना कर दिया था. जब सुभाष ने आग्रह किया, तब हेमा ने स्विमिंग पूल सीन के लिए बिकनी पहन ली. लेकिन ये बात जब धर्मेंद्र को पता चली उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया.

धर्मेंद्र ने जड़ा सुभाष को थप्पड़

धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान ही सुभाष घई को थप्पड़ लगा दिया. उन्होंने गुस्से में लगातार थप्पड़ मारे. बाद में फिल्म के निर्माता रंजीत ने उनका गुस्सा शांत करवाया. लेकिन धर्मेंद ने इस घटना के चलते सुभाष को चेतावनी तक दे दी थी.

क्वारनटीन के बीच डिजिटल डांस पार्टी, विल स्मिथ समेत हॉलीवुड सेलेब्स शामिल

ससुराल सिमर का फेम माताजी जयति भाटिया ने एक फनी वीडियो शेयर की है

Advertisement

इस घटना के बाद सुभाष घई काफी घबरा गए थे. उनकी घबराहट का आलम ये हो गया था कि उन्होंने फिल्म से वो सीन ही डिलीट करवा दिया. फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा के अलावा जीनत अमान और शशि कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement