Advertisement

रितिक रोशन ने सोनम कपूर को सिखाया 'टैंगो'

मोबाइल फोन के विज्ञापन के बाद एक बार फिर से अभिनेता रितिक रोशन और सोनम कपूर ने मिलकर 90 के दशक की मशहूर फिल्म 'आशिकी' के गाने 'धीरे धीरे से' के रीमेक में काम कर रहे हैं.

रितिक रोशन और सोनम कपूर रितिक रोशन और सोनम कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

मोबाइल फोन के विज्ञापन के बाद एक बार फिर से अभिनेता रितिक रोशन और सोनम कपूर ने मिलकर 90 के दशक की मशहूर फिल्म 'आशिकी' के गाने 'धीरे धीरे से' के रीमेक में काम कर रहे हैं. इन दोनों एक्टर्स ने एक साथ इस गाने पर परफॉर्म किया है.

दोनों एक्टर्स जब इस गाने की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त एक दूसरे की समझ और भी ज्यादा बढ़ गई थी और जब डायरेक्टर ने 'कट' बोला, उसके बाद रितिक ने सोनम को सरप्राइज कर दिया. रितिक ने सोनम के साथ बिना बताए ही 'टैंगो' डांस के कुछ स्टेप्स किए.

Advertisement

जल्द ही सोनम ने भी वो स्टेप्स सीख लिए और दोनों ने मिलकर काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया जिसे देखकर पूरी टीम ने तालियां बजाई और जमकर सीटियां भी मारी.

गाना 'धीरे धीरे से' , भूषण कुमार ने अपने पिता स्वर्गीय गुलशन कुमार को श्रद्धांजलि के तौर पर समर्पित किया है जिसे यो यो होनी सिंह ने गाया और अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement