Advertisement

'बेपनाह' के सेट पर रीटेक से परेशान हुईं जेनिफर, फिर लगीं चिल्लाने

सीरियल बेपनाह में जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

जेनिफर विंगेट जेनिफर विंगेट
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा स्टारर शो बेपनाह चाहे टीआरपी में कमाल ना दिखा पा रहा हो. लेकिन शो में जेनिफर की बेहतरीन एक्टिंग का कोई सानी नहीं है. फैंस उनकी और हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.

शो में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स डाले जा रहे हैं ताकि शो को दर्शकों का फेवरेट बनाया जा सके. टीआरपी चार्ट को नजरअंदाज करते हुए पूरी स्टारकास्ट ईमानदारी से अपना काम कर रही है. कलर्स चैनल ने ट्विटर पर जेनिफर का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे अपने द्वारा दिए गए रीटेक्स से परेशान हो रही हैं.

Advertisement

'बेपनाह' में एक्स-वाइफ जेनिफर को देख करण ने ऐसे किया रिएक्ट

जेनिफर का ये ब्लूपर वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जेनिफर हॉस्पिटल के अंदर सीन शूट कर रही हैं. उन्हें डॉक्टर से बात करनी हैं. लेकिन इस छोटे से सीन में एक्ट्रेस बार-बार अपने डायलॉग भूल रही हैं. कई बार रीटेक देने के बाद जेनिफर खुद भी परेशान हो जाती हैं. जिसके बाद वे बड़ी जोर से चिल्लाने लगती हैं.

जेनिफर विंगेट का बर्थडे सेलिब्रेशन, जानें सबसे पहले किसे खिलाया केक?

शो बेपनाह में वे एक मुस्लिम महिला के रोल में हैं. वे शो में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. हाल ही में खबर आई कि उनके एक्स हसबैंड करण सिंह ग्रोवर 'बेपनाह' में जेनिफर को देखते ही रह गए. जेनिफर को देखते ही करण के मुंह से निकला- 'ये बहुत खूबसूरत हैं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement