Advertisement

श्रीदेवी की वो फिल्म जिसे देख जाह्नवी ने मां को कहा 'बुरी', 3 दिन तक नहीं की थी बात

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी ने तकरीबन 500 फिल्मों में काम किया है. अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर 20 जुलाई को डेब्यू करने जा रही हैं.

जाह्नवी कपूर-श्रीदेवी जाह्नवी कपूर-श्रीदेवी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी ने तकरीबन 500 फिल्मों में काम किया है. अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर 20 जुलाई को डेब्यू करने जा रही हैं. ये र‍िलीज श्रीदेवी के लिए भी बेहद खास थी क्योंकि वो अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर देखें. जाह्नवी के बारे में एक बार श्रीदेवी ने इंटरव्यू में द‍िलचस्प किस्सा सुनाया था.

उन्होंने बताया, जाह्नवी मेरी फिल्म 'सदमा' को देखने के बाद काफी परेशान हो गईं थीं और उस समय वो केवल 6 साल की थीं. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने मुझसे 3 दिनों तक सिर्फ इसलिए बात नहीं की थी क्योंकि फिल्म में उन्होंने कमल हासन को छोड़ दिया था. सदमा के अंत का असर बहुत गहरा पड़ा था. उसने मुझसे कहा तुम गंदी मम्मा हो. आपने उसके साथ गलत किया. 

Advertisement

मधुबाला के चार्म को पर्दे पर द‍िखाना चाहती हैं जाह्नवी

हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा कि वह बड़े पर्दे पर मधुबाला, मीना कुमारी और वहीदा रहमान जैसा जादू लाना चाहती हैं. जाह्नवी ने कहा, "मैंने मधुबाला जी को 'मुगल-ए-आजम', 'चलती का नाम गाड़ी' और 'मिस्टर एंड मिसेज 55' में देखा है. मैंने खूबसूरत वहीदा जी को 'गाइड', 'प्यासा' और मीना कुमारी जी को 'पाकीजा', 'साहब बीवी और गुलाम' में देखा है. इन्हें देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो जाती हूं. इसलिए मैं इनके जादू को पर्दे पर फिर से पैदा करना चाहती हूं. मैं जब भी ये फिल्में देखती हूं तो मैं प्रेरित होकर खुद से कहती हूं, 'मुझे ये सब दोहराना है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement