Advertisement

जब मनीष मल्होत्रा ने रानी मुखर्जी की मां से मांगा उनका मंगलसूत्र

मनीष मल्होत्रा ने रॉब रिपोर्ट 2018 के दौरान फिल्म कुछ कुछ होता है की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. फिल्म का कुछ हिस्सा स्कॉटलैंड में शूट हुआ था.

मनीष मल्होत्रा मनीष मल्होत्रा
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

रॉब रिपोर्ट 2018 के दौरान मनीष मल्होत्रा ने फिल्म "कुछ कुछ होता है" से जुड़ा एक किस्सा साझा किया. मनीष ने बताया कि जब वह फिल्म कुछ कुछ होता है की स्कॉटलैंड में शूटिंग कर रहे थे तब अचानक करण जौहर ने उनसे कहा कि उन्हें इस गेटअप पर एक मंगलसूत्र चाहिए. वह काफी हायपर हो गए थे और तब मनीष ने शांत होकर जवाब दिया- ठीक हैं मैं कुछ करता हूं.

Advertisement

मनीष ने कहा कि वह मंगलसूत्र ढूंढने निकल तो गए लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह स्कॉटलैंड में मंगलसूत्र की व्यवस्था कैसे करेंगे. कुछ देर बाद उन्हें सामने रानी मुखर्जी की मां नजर आईं जिन्होंने मंगलसूत्र पहना हुआ था. मनीष ने उनसे कहा कि आपकी बेटी के लिए मंगलसूत्र की जरूरत है प्लीज दे दीजिए. उनसे मंगलसूत्र लेकर वह करण के पास वापस गए.

कोरल बीड्स वाला यह गोल्डन मंगलसूत्र रानी की ड्रेस से मैच कर गया. करण को यह बात बहुत पसंद आई. बाद में मनीष ने डिनर के वक्त सभी को यह बात बताई कि उन्होंने शूटिंग के लिए मंगलसूत्र का बंदोबस्त किस तरह से किया था. मनीष ने इस इवेंट में फिल्मों और फैशन से जुड़े तमाम मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें शुरू से ही फिल्मों और फैशन में दिलचस्पी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement