Advertisement

जब राम ने रावण को किया सम्मानित, एक मंच पर दिखे अरविंद संग अरुण गोविल

सुनील लहरी ने एक ट्वीट कर अपनी स्टारकास्ट के साथ पुरानी यादें ताजा की है. उन्होंने उस दिन को याद किया है जब अरुण गोविल ने रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का सम्मान किया था.

राम और रावण राम और रावण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

रामानंद सागर की रामायण आई तो जरूर आज से तीन दशक पहले थी,लेकिन उसकी लोकप्रियता जितनी तब थी उतनी ही अभी भी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन के बीच जब से दूरदर्शन पर फिर से रामायण का प्रसारण शुरू हुआ है, लोगों ने परिवार संग इसे देखना भी शुरू कर दिया है. इसके चलते जो सितारे कई सालों से गुमशुदगी की जिंदगी गुजार रहे थे, उन्हें फिर लाइमलाइट में आने का मौका मिल गया है.

Advertisement

राम ने किया रावण को सम्मानित

इसी कड़ी में रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने एक ट्वीट कर अपनी स्टारकास्ट के साथ पुरानी याद ताजा की है. उन्होंने उस दिन को याद किया है जब उन्होंने अरुण गोविल ने रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का सम्मान किया था. वो ट्वीट करते हैं- पुरानी याद ताजा कर रहा हूं जब मैंने अरुण जी, सरिता जी और होमी दस्तूर के साथ मिलकर अरविंद भाई का सम्मान किया था. उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्में की हैं और रामायण में रावण का रोल भी अदा किया है.

जय भानुशाली ने जरूरतमंदों की मदद करने पर सलमान को सराहा, पारस छाबड़ा पर फिर भड़के

जानें कैसे बना महाभारत का टाइटल सॉन्ग-'अथ श्री महाभारत कथा..

रावण के रूप में जंचे अरविंद त्रिवेदी

Advertisement

बता दें कि अरविंद त्रिवेदी ने रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाया था. उन्होंने ऐसी शिद्दत के साथ उसे निभाया था कि लोगों के मन में रावण के रूप में हमेशा के लिए वही बस गए. इसके चलते बाद में और भी कई रामायण बनी, रावण के किरदार निभाने वाले भी आए, लेकिन जैसी लोकप्रियता अरविंद त्रिवेदी को मिली, वैसी किसी दूसरे को नहीं मिली.

सोशल मीडिया पर भी लोग रामानंद सागर की रामायण की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- ऐसा लगता है मानो रामायण के सभी कलाकार वास्तव में रामायण के लिए ही बने हैं. आजतक कितने ही रामायण देखे मगर रामानंद सागर की प्रस्तुति में जो बात है वो अद्भुत है.

बता दें कि इस समय रामायण की ही तरह लोग बी आर चोपड़ा की महाभारत को भी काफी पसंद कर रहे हैं. रामायण की ही तरह उसको भी जबरदस्त टीआरपी मिलती दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement