Advertisement

नागमणि को बचाने लिए रितिक बने 'बाहुबली', शिवन्या की होगी मां से मुलाकात

सीरियल 'नागिन' में नागमणि को बचाने के लिए शिवन्या की मां लौट आई हैं. वह शिवन्या को बताती है कि यामिनी, शेषा के अलावा महिष्मति भी नागमणि को पाना चाहते हैं.

रितिक और शिवन्या रितिक और शिवन्या
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन' की कहानी में अब एक नागमणि ट्विस्ट आने वाला है. आने वाले एपिसोड में कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन शिवन्या अपनी मां से मिलती नजर आएंगी.

बता दें कि सीरियल 'नागिन' में नागमणि को बचाने के लिए शिवन्या की मां लौट आई हैं. श‍िवन्या की मां मर चुकी हैं लेकिन वह नागमण‍ि की रक्षा के लिए श‍िवन्या को दुश्मनों से आगाह करने के लिए कुछ देर के लिए श‍िवन्या और रितिक से मिलती हैं. अपनी मां को देखकर शिवन्या और रितिक काफी भावुक हो जाते हैं. शिवन्या की मां उन्हें बताती है कि यामिनी, शेषा के अलावा महिष्मति भी नागमणि को पाना चाहते हैं.

Advertisement

इस खतरे को भांपकर रितिक नागमणि को शिवलिंग के अंदर छिपाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. आखिरकार रितिक भारी भरकम शिवलिंग को 'बाहुबली' जैसे खिसकाकर इसे शिवलिंग के अंदर छिपाकर सुरक्षित करने में सफल हो जाते हैं. इसके बाद क्या होता है जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement