
साल 1984 में 23 अप्रैल को एड्स के वायरस रेट्रोवायरस HTLV-III का ऐलान किया गया था.
जानिए इससे संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स...
1. इस खोज ने वैज्ञानिकों को ये समझने में मदद दी कि एड्स फैलता किया है.
2. पहली एंटी-एचआईवी दवाई AZT साल 1986 में बाजार तक पहुंची है.
3. साल 1981 में अमेरिका के गे समुदाय में ये बीमारी काफी फैल गई थी.
4. दुनिया में 3.69 करोड़ लोग एड्स से पीड़ित हैं.
5. 2 करोड़ से ज्यादा ऐसे हैं जिन तक इलाज नहीं पहुंच रहा.
6. एचआईवी पीड़ित मरीजों की संख्या के हिसाब से भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है.
सौजन्य: NEWSFLICKS