Advertisement

'वन नाइट स्टैंड' के लिए तुषार को रिझा रहीं हैं सनी लियोनी

सनी लियोनी और तुषार कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'मस्तीजादे' को लेकर यूथ ऑडियंस के बीच आजकल काफी पॉपुलेरिटी बटोर रहे हैं. सुनने में आया है कि इस फिल्म में सनी लियोनी डबल रोल में नजर आएंगी.

फिल्म 'मस्तीजादे' में सनी लियोनी और तुषार कपूर फिल्म 'मस्तीजादे' में सनी लियोनी और तुषार कपूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

सनी लियोनी और तुषार कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'मस्तीजादे' को लेकर यूथ ऑडियंस के बीच आजकल काफी पॉपुलेरिटी बटोर रहे हैं. सुनने में आया है कि इस फिल्म में सनी लियोनी डबल रोल में नजर आएंगी.

इन दो किरदारों में से एक थोड़ा बेवकूफ किस्म का रहेगा, जबकि दूसरे रोल में सनी अपने सेक्सी और हॉट अवतार में रहेंगी. सूत्रों से पता चला है कि इस फिल्म में 'बेबी डॉल' गाने को री-क्रिएट किया जा रहा है. इसी गाने के सीक्वेंस में साड़ी पहने सनी लियोनी बार-बार तुषार कपूर को 'वन नाइट स्टैंड' के लिए रिझा रही हैं.

Advertisement

तुषार इससे पहले भी रितेश देशमुख से साथ सेक्स कॉमेडी फिल्में कर चुके हैं. देखना यह है कि तुषार की पिछली फिल्मों की तुलना में यह फिल्म कितनी अलग होगी.

क्या पता सनी लियोनी उनके करियर में लकी मस्कट बनकर आई हों. खैर जो भी हो, फिलहाल तो दोनों ही स्टार्स साथ में रोजाना काफी हेडलाइंस बटोर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement