Advertisement

दंगों से जुड़े बयान के लिए व्हाइट हाउस ने की ट्रंप की आलोचना

व्हाइट हाउस ने कहा कि हिंसा को सही ठहराने के लिए कोई राजनीतिक तर्क नहीं दिया जा सकता है. व्हाइट हाउस ने इस बात को लेकर भी ट्रंप से असहमति जताई कि वह 'लोकप्रिय' उम्मीदवार हैं.

प्रियंका झा
  • वॉशिंगटन,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनॉल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के निशाने पर आ गए हैं. डोनॉल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अगर रिपब्लिकन उम्मीदवार नहीं चुना जाएगा तो उनके समर्थक दंगे कर सकते हैं. इस बयान की व्हाइट हाउस ने आलोचना की है.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने कहा कि हिंसा को सही ठहराने के लिए कोई राजनीतिक तर्क नहीं दिया जा सकता है. व्हाइट हाउस ने इस बात को लेकर भी ट्रंप से असहमति जताई कि वह 'लोकप्रिय' उम्मीदवार हैं. इसके पीछे व्हाइट हाउस ने यह तर्क दिया कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन को ट्रंप से ज्यादा मत मिले हैं और कई रिपब्लिकन नेताओं ने भी ट्रंप को वोट नहीं दिया है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हम सभी से हिंसा से दूर रहने की अपील करेंगे. ऐसा कोई राजनीतिक तर्क नहीं है, या नागरिकों के बीच कोई राजनीतिक विवाद नहीं है जो हिंसा को सही ठहरा सके. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं ट्रंप के लिए ‘लोकप्रिय’ शब्द का इस्तेमाल करूंगा. मुझे लगता है कि कई नेता, यहां तक कि उनकी खुद की पार्टी के नेता हैं जो कहेंगे कि वे उनके लिए मतदान नहीं करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement