Advertisement

मेक्सिको सीमा पर दीवार करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर बचाएगी: व्हाइट हाउस

नए अवैध प्रवासियों को रोक कर और हमारे स्कूलों, अस्पतालों, कल्याणकारी योजनाओं और दिहाड़ी मजबूरों पर उनके प्रभाव को रोक कर हम करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर की बचत करेंगे, यह अपनी लागत से कई गुणा ज्यादा का भुगतान करेगी

दीवार बचाएगी अमेरिका का पैसा ! दीवार बचाएगी अमेरिका का पैसा !
संदीप कुमार सिंह
  • न्यूयॉर्क,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज दावा किया कि अवैध प्रवासियों की वजह से अमेरिका को एक साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ते हैं. अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर बचाएगी. बता दें कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही ट्रैवल वीजा और दीवार बनाने के प्रस्ताव को अमल में लाया जा रहा है.

Advertisement

21 अरब अमेरिकी डॉलर में दीवार बनाएगा अमेरिका
व्हाइट हाउस के अधिकारी का यह बयान इन रिपोर्टों के बीच में आया है जिनमें कहा गया है कि सीमा पर दीवार बनाने पर 21 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा. व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति निदेशक स्टीफन मिलर ने एबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि अनुमान के तौर पर अवैध प्रवासियों की वजह से हमारे देश, राज्य स्थानीय और संघीय लाभों पर एक साल में करीब 100 अरब डॉलर का खर्च आता है.

क्या है दीवार बनाने का मकसद?
उन्होंने कहा कि नए अवैध प्रवासियों को रोक कर और हमारे स्कूलों, अस्पतालों, कल्याणकारी योजनाओं और दिहाड़ी मजबूरों पर उनके प्रभाव को रोक कर हम करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर की बचत करेंगे, यह अपनी लागत से कई गुणा ज्यादा का भुगतान करेगी.

Advertisement

क्या है ट्रंप का फैसला?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किए गए अपने वादों को अमली जामा पहनाते हुए मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार निर्माण और बिना वैध दस्तावेज के वहां रह रहे प्रवासियों के निर्वासन से संबंधित दो कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक देश बिना सीमाओं के कोई देश नहीं है. गृह सुरक्षा विभाग में दो कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा कि एक देश बिना सीमाओं के देश नहीं हो सकता. आज एक शुरुआत कर, अमेरिका अपनी सीमा पर नियंत्रण वापस हासिल करेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि हम हमारी दक्षिण सीमा पर संकट का सामना कर रहे हैं. मध्य अमेरिका से बड़ी संख्या में गैरकानूनी प्रवासियों का आना मेक्सिको और अमेरिका दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है और मुझे लगता है कि आज जो हम कदम उठाना शुरू करेंगे वे दोनों देशों की सुरक्षा में सुधार करेंगे, ये मेक्सिको के लिए बहुत, बहुत अच्छा होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement