Advertisement

जानिए, कौन है केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना

पहले भी चर्चाओं में रह चुकी हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली AAPS की भावना अरोड़ा.

भावना अरोड़ा भावना अरोड़ा
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड इवन फॉर्मूले की सफलता का जश्न मना रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है. रविवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री जब मंच से संबोधि‍त कर रहे थे, तभी भावना आरोड़ा नाम की महिला ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन पर स्याही फेंकी.

1) महिला ने बताया कि उसका नाम भावना अरोड़ा है और वह पंजाब से ताल्लुक रखती है.

Advertisement

2) भावना अरोड़ा खुद को आम आदमी सेना की पंजाब प्रभारी बताती हैं.

3) आम आदमी सेना असल में आम आदमी पार्टी से ही अलग होकर बना एक दल है.

4) आम आदमी सेना इससे पहले भी कई मौकों पर केजरीवाल का विरोध कर चुकी है.

5) भावना अरोड़ा इससे पहले तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने दिल्ली में AAP की सभा के दौरान किसान गजेंद्र की खुदकुशी के लिए अर‍विंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया था.

6) 20 अप्रैल 2015 को AAPS ने केजरीवाल के घर के बाहर महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया था. तब भावना अरोड़ा दिल्ली में आम आदमी सेना की महिला मोर्चा की प्रमुख थीं.

7) 11 अप्रैल 2015 को भी आम आदमी सेना ने केजरीवाल प्रशासन को असफल बताते हुए प्रदर्शन किया था.

8) 20 जुलाई 2014 को आम आदमी सेना ने केजरीवाल पर हिंदू-मुसलमान को बांट कर राजनीति करने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया.

Advertisement

9) भावना अरोड़ा का दावा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में करोड़ों रुपये का सीएनजी घोटाला किया है.

10) भावना अरोड़ा का कहना है कि उनके पास घोटाले को लेकर कागजात और सीडी के रूप में पक्के सबूत हैं.

11) केजरीवाल पर स्याही फेंकने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने भावना अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement