Advertisement

हुड्डा ने पूछा, हरियाणा में भाजपा का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन!

हरियाणा में बीजेपी के बढ़ते आधार की खबरों को तवज्जो नहीं देते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को बीजेपी के दावों की हवा निकालने का प्रयास करते हुए ये सवाल खड़ा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनका मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है.

हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो) हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

हरियाणा में बीजेपी के बढ़ते आधार की खबरों को तवज्जो नहीं देते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को बीजेपी के दावों की हवा निकालने का प्रयास करते हुए ये सवाल खड़ा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनका मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया और 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय किया. उसके एक दिन बाद हुड्डा ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘उनका मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है?’

Advertisement

हरियाणा में 10 साल से चल रही हुड्डा सरकार सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है और हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को एक सीट ही मिल सकी, वह भी केवल मुख्यमंत्री के गृह जिले रोहतक में. मुख्यमंत्री कांग्रेस की प्रदेश इकाई में भी असंतोष का सामना कर रहे हैं.

हुड्डा राज्य के दो अलग अलग क्षेत्रों की दो सीटों से चुनाव लड़ने का विकल्प खुला रख सकते हैं. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संभावना खारिज नहीं की. रोहतक में अपनी मौजूदा विधानसभा सीट गढ़ी सांपला-किलोई के अलावा हुड्डा पानीपत ग्रामीण या करनाल की इंदरी सीट से भी किस्मत आजमा सकते हैं. सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी है ना कि इनेलो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement