Advertisement

ISIS के वीडियो में दिखा नया जेहादी जॉन, भारतीय मूल के होने का संदेह

अबू रूमैसा उर्फ सिद्धार्थ धर नामक शख्स को ब्रिटिश मीडिया में नया 'जेहादी जॉन' कहा जा रहा है. वह ब्रिटेन में जमानत पर था. यहां से वह 2014 में सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ भाग निकला था.

ISIS के आतंकी के भारतीय मूल के होने का अंदेशा ISIS के आतंकी के भारतीय मूल के होने का अंदेशा
मुकेश कुमार/BHASHA
  • लंदन,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

ब्रिटेन में हमले की धमकी देने वाले इस्लामिक स्टेट के ताजा वीडियो में दिख रहे आतंकवादी के भारतीय मूल के होने का अंदेशा है. ब्रिटिश मीडिया में इसे नया 'जेहादी जॉन' कहा जा रहा है. यह माना जा रहा है वह अपना धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बना है.

जानकारी के मुताबिक, अबू रूमैसा नामक इस शख्स का पहले सिद्धार्थ धर नाम था. वह ब्रिटेन में जमानत पर था. यहां से वह 2014 में सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ भाग निकला.

Advertisement

बीबीसी के मुताबिक, नए वीडियो के जांच के केंद्र बिंदु में मुख्य रूप से सिद्धार्थ धर ही है. इस वीडियो में पांच लोगों की हत्या करते हुए दिखाया गया है. इनके बारे में आतंकी संगठन आईएसआईएस का कहना है कि वे ब्रिटेन के लिए जासूसी का काम रहे थे.

सिद्धार्थ धर की मां और बहन ने भी आईएसआईएस की ओर से जारी वीडियो को देखा है. उन्होंने नकाबपोश आतंकवादी की आवाज का मिलान भी कि‍या है. उसकी मां शोबिता धर ने कहा कि उन्हें आवाज सुनी है, लेकिन अभी वह कुछ भी नहीं कह सकती हैं.

सिद्धार्थ से मिलती है वीडियो की आवाज
उत्तरी लंदन में रहने वाली सिद्धार्थ की बहन कोनिका धर ने कहा, 'मेरा मानना है कि वीडियो की आवाज मेरे भाई की आवाज से मिलती है, लेकिन वीडियो क्लिप को देखने के बाद मैं पूरी तरह निश्चिंत नहीं हूं. मैं विश्वास नहीं कर सकती. यह मुझे आहत करने वाला है.

Advertisement

असमंजस में है सिद्धार्थ धर की बहन
उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानती कि पहचान की पुष्टि के लिए अधिकारी क्या कर रहे हैं. मुझे यह जानने की जरूरत है कि क्या ऐसा है. सिद्धार्थ बहुत खुशमिजाज लड़का था. यह विश्वास करना कठिन है कि वह एक खूंखार आतंकवादी बन चुका है. मुझे यकीन है कि वह बदला नहीं होगा.'

मोहम्मद एमवाजी है पहला जिहादी जॉन
बताते चलें कि इससे पहले जारी हुए वीडियो में जिहादी जॉन के रूप में मोहम्मद एमवाजी की पहचान हुई थी. वह ब्रिटेन का रहने वाला कुवैती नागरिक है. उसने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया था. वह 2013 में आईएसआईएस में शामिल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement