Advertisement

कौन हैं एस पी त्यागी?

हेलीकॉप्टर घोटाले में शक के दायरे में आए एस पी त्यागी का पूरा नाम शशींद्र पाल त्यागी है. इनका जन्म 14 मार्च 1945 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. इन्होने अपनी शुरुआती पढाई जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से की थी.

एसपी त्यागी एसपी त्यागी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

हेलीकॉप्टर घोटाले में शक के दायरे में आए एस पी त्यागी का पूरा नाम शशींद्र पाल त्यागी है. इनका जन्म 14 मार्च 1945 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. इन्होने अपनी शुरुआती पढाई जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से की थी.

31 दिसंबर 1963 को एस पी त्यागी भारतीय वायु सेना में शामिल हुए. एस पी त्यागी ने 1965 और 1971 की जंग में भी शिरकत की है. जब सन 1980 में जगुआर भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया तो उस दौरान त्यागी का नाम भी उसे उड़ाने वाले आठ पायलटों में शामिल था.

Advertisement

1985 में उन्होने प्रतिष्ठित वायुसेना मेडल से नवाजा गया था. 31 दिसंबर 2004 को एसपी त्यागी ने भारतीय वायुसेना के 20वें एयर चीफ मार्शल के रूप में कार्यभार संभाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement