Advertisement

फलों-सब्जियों की कीमतों में नरमी, महज 0.33 फीसदी रही सितंबर में थोक महंगाई

सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई महज 0.33 फीसदी रही, जबकि अगस्त महीने में यह 1.08 फीसदी थी. एक साल पहले यानी सितंबर 2018 में थोक महंगाई 5.22 फीसदी थी. जून 2016 के बाद पहली बार महंगाई इतने निचले स्तर पर गई है.

फलों-सब्जियों की कीमत में आई नरमी फलों-सब्जियों की कीमत में आई नरमी
aajtak.in
  • ,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

  • सितंबर में महज 0.33 फीसदी रही थोक महंगाई
  • 38 महीने के बाद आया महंगाई का यह स्तर
  • फलों, सब्जियों, अनाज की कीमत में गिरावट

फलों-सब्जियों आदि की कीमतों में नरमी की वजह से सितंबर में थोक महंगाई में भारी गिरावट आई है. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई महज 0.33 फीसदी रही, जबकि अगस्त महीने में यह 1.08 फीसदी थी. एक साल पहले यानी सितंबर 2018 में थोक महंगाई 5.22 फीसदी थी. यह तीन साल से भी ज्यादा का निचला स्तर है.

Advertisement

जून 2016 के बाद पहली बार महंगाई इतने निचले स्तर पर गई है. सोमवार को सरकार द्वारा आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं के सूचकांक में अगस्त महीने की तुलना में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है. फलों-सब्जियों, पोर्क की कीमत में 3 फीसदी, ज्वार, बाजरा और अरहर की कीमत में 2 फीसदी और मछली, मटन, चाय की कीमत में 1 फीसदी की गिरावट आई है.

हालांकि मसालों की कीमत में 4 फीसदी, पान के पत्ते, मटर की कीमत में 3 फीसदी, अंडे और रागी की कीमत में 2 फीसदी तथा राजमा, गेहूं, जौ, उड़द, बीफ, मूंग, चिकन, मक्का आदि प्रत्येक की कीमत में 1 फीसदी की तेजी आई है.

गौरतलब है कि अगस्त महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई करीब 25 महीने के निचले स्तर 1.08 फीसदी पर रही थी. जुलाई के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक साल पहले की समान अविध यानी अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी थी. इसके पहले खुदरा महंगाई में बढ़त का आंकड़ा आया था.

Advertisement

गौरतलब है कि अगस्त महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई करीब 25 महीने के निचले स्तर 1.08 फीसदी पर रही. जुलाई के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक साल पहले की समान अविध यानी अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी थी. इसके पहले खुदरा महंगाई में बढ़त का आंकड़ा आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement