Advertisement

चार महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, पेट्रोल-प्याज महंगे

रिटेल के बाद अगस्त में थोक महंगाई दर में इजाफा देखने को मिल रहा है. अगस्त में थोक महंगाई दर 4 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है.

चार महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, पेट्रोल-प्याज महंगे चार महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, पेट्रोल-प्याज महंगे
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

रिटेल के बाद अगस्त में थोक महंगाई दर में इजाफा देखने को मिल रहा है. अगस्त में थोक महंगाई दर 4 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. प्याज की थोक महंगाई दर में बढ़ोत्तरी होने से अगस्त में थोक महंगाई दर 3.24 फीसदी पर पहुंच गई है. जुलाई में यह आंकड़ा 1.88 फीसदी पर था. पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे को भी इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

Advertisement

प्याज की थोक महंगाई दर बढ़ी  

कॉमर्स मिनिस्टरी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में प्याज की थोक महंगाई दर सबसे ज्यादा बढ़ी है. अगस्‍त में प्याज की थोक महंगाई 88.46 फीसदी पहुंच गई है.

अंडा, मीट, मछली के दाम बढ़े

अगस्त में प्रोटीन प्रोडक्ट्स जैसी अंडा, मीट और मछली की थोक महंगाई भी बढ़ी है. अगस्त महीने में इन उत्पादों की महंगाई दर 3.93 फीसदी रही. जुलाई में यह दर 3.30 फीसदी थी.

ईंधन हुआ महंगा

ईंधन और बिजली के सेक्टर में भी अगस्त में महंगाई बढ़ी है. इनकी थोक महंगाई दर अगस्त में 9.99 फीसदी रही, जो कि जुलाई में 4.37 फीसदी पर थी. पेट्रोल के थोक दाम बढ़े हैं। पेट्रोल के थोक दामों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. पेट्रोल की महंगाई अगस्‍त में 24.55 फीसदी रही। जुलाई में यह 9.60 फीसदी थी।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement