Advertisement

'जब नेता और सोशलाइट में बिल्ली को लेकर ठनी'

चेचन्या के नेता रमजान कदईरोव और रूसी सोशलाइट के बीच दोनों की पालतू बिल्ली की खूबसूरती को लेकर ठन गई है.

आईएएनएस
  • मास्को,
  • 25 मई 2013,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

चेचन्या के नेता रमजान कदईरोव और रूसी सोशलाइट के बीच दोनों की पालतू बिल्ली की खूबसूरती को लेकर ठन गई है.

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, रमजान ने ट्विटर पर लिखा, 'प्यारे दोस्तों मैं और टीना कैंडेलैकी के बीच इस बात को लेकर बहस हो गई कि किसकी बिल्ली ज्यादा खूबसूरत है. मुझे लगता है मेरी बिल्ली ज्यादा खूबसूरत है. आपको क्या लगता है?' रमजान ने अपनी बिल्ली जाजुल्या की तस्वीर 'इंस्टाग्राम' वेबसाइट पर जारी की है.
उन्होंने कहा, 'टीना मेरी मित्र है, लेकिन सच ज्यादा महत्वपूर्ण है. मेरी बिल्ली 100 गुनी ज्यादा खूबसूरत है.' टेलीविजन हस्ती टीना ने 'इंस्टाग्राम' में अपनी बिल्ली ब्राजील की तस्वीर साझा कर अपने फॉलोअर्स को वोट करने को कहा है. 36 वर्षीय रमजान राजधानी ग्रोजनी में 2004 में हुए विस्फोट में पिता अकमद मारे जाने के बाद चेचन्या का नेतृत्व कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement