Advertisement

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फिल्म के डायरेक्टर ने आखि‍रकार दे दिया जवाब

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने आखिरकार इस बात का जवाब दे ही दिया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन यकीन मानिए आपको जवाब सुनकर निराशा होगी.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' इस सवाल को इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सवाल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. फिल्म 'बाहुबली' के क्लाइमैक्स में दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने वाले यह सवाल सोशल मीडिया पर जैसे वायरल हो गया. अब इस सवाल का जवाब खुद फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने दे दिया है.

हाल ही में यूट्यूब पर धर्मा प्रोडक्शन की ओर से अपलोड किए गए एसएस राजमौली के इंटरव्यू में वह इस सवाल का जवाब देते नजर आ रहे हैं. जब उनके यह सवाल किया गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? तो उन्होंने इसका बेहद सिंपल और फनी जवाब दिया. राजमौली बोले, कटप्पा को बाहुबली ने इसलिए मारा क्योंकि बाहुबली ने उसे ऐसा करने के लिए कहा हो.'

Advertisement

अब क्या यही सही जवाब है इसका पता तो बाहुबली 2 की रिलीज से ही पता चलेगा. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के बारे में एसएस राजमौली ने और भी कई मजेदार किस्से शेयर किए. उन्होंने यह भी कहा कि बाहुबली 2 को बनाने में सबसे ज्यादा चैलेंज फेस करना रहा कास्ट और क्रू की एनर्जी को बरकरार रखना.

देखें वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement