Advertisement

आखिर क्यों इस लड़की ने अपने चेहरे पर पोता माहवारी का ब्लड?

हालांकि यह बिल्कुल बेबुनियाद बात है. माहवारी के दौरान शरीर निकलने वाला खून भी ठीक वैसा ही होता है जैसा शरीर में कट लग जाने पर निकलने वाला खून. दरअसल खून के साथ गर्भाशय से निकलने वाले ऊतक भी इसमें मिले होते हैं जिस कारण इसे दूषित मान लिया जाता है.

याज़मिना जेड याज़मिना जेड
रोहित
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

हमारे देश में अभी भी कई जगह माहवारी के दौरान लड़कियों पर कई बंदिशें लगा दी जाती हैं. आमतौर पर हमने देखा है कि माहवारी से गुजर रही लड़कियों/महिलाओं को पूजा घर या रसोई में नहीं जाने दिया जाता है. माना जाता है कि माहवारी के दौरान लड़कियां अशुद्ध होती हैं.

हालांकि यह बिल्कुल बेबुनियाद बात है. माहवारी के दौरान शरीर निकलने वाला खून भी ठीक वैसा ही होता है जैसा शरीर में कट लग जाने पर निकलने वाला खून. दरअसल खून के साथ गर्भाशय से निकलने वाले ऊतक भी इसमें मिले होते हैं जिस कारण इसे दूषित मान लिया जाता है.

Advertisement

सुयोग्य वर की तलाश में हैं ये 60 साल की मोहतरमा

इसी धारणा को बदलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूर्व हेयर ड्रेसर याज़मिना जेड ने अपने चेहरे पर माहवारी के ब्लड को पोत कर तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी. उनका मकसद लोगों में मैसेज देना था कि इसमें अशुद्ध जैसा कुछ नहीं होता है.

यहां मम्मी-पापा खुद अपने बच्चों के लिए खरीदते हैं सिगरेट

हालांकि उनकी इस पोस्ट के लिए लोग जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं. मामला कुछ भी हो लेकिन मैसेज बुरा नहीं है. वहीं याज़मिना का कहना है कि, 'यह ब्लड काफी रचनात्मक होता है अगर हम ब्लीड ना करें तो यह सृष्टि नहीं तल सकेगी. यह हमारे लिए सम्मान की बात है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement