Advertisement

सिर्फ सर्दी दूर करने के लिए नहीं, खूबसूरत दिखने के लिए भी लें स्टीम

फेस स्टीमिंग से न सिर्फ चेहरे पर ग्लो आता है बल्क‍ि ताजगी भी मिलती है. लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको स्टीम लेने का सही तरीका मालूम हो.

स्टीम लेने के फायदे स्टीम लेने के फायदे
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

बाजार में बहुत से ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से त्वचा खूबसूरत और लंबे समय तक जवान बनी रहेगी. लेकिन इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट केमिकल बेस्ड ही होते हैं जिससे स्क‍िन डैमेज होने का खतरा बना रहता है.

ऐसे में सबसे बेहतर यही है कि हम घरेलू उपाय अपनाएं. घरेलू उपायों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. जिसकी वजह से त्वचा की कुदरती खूबसूरती बर्बाद नहीं होती. इसके अलावा घरेलू उत्पाद त्वचा को पोषण देने का भी काम करते हैं.

Advertisement

घरेलू उपाय आप अपनी त्वचा के टाइप के अनुसार चुन सकते हैं. इसके अलावा स्टीम लेना भी बहुत फायदेमंद है. आमतौर पर लोगों को लगता है कि सिर्फ सर्दी हो जाने पर, कफ जमा हो जाने पर ही स्टीम ली जाती है लेकिन ऐसा नहीं है.

स्टीम लेना एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है. फेस स्टीमिंग से न सिर्फ चेहरे पर ग्लो आता है बल्क‍ि ताजगी भी मिलती है. लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको स्टीम लेने का सही तरीका मालूम हो. स्टीम लेने के लिए स्टीमर या फिर किसी बाल्टी में गर्म पानी ले लें. स्टीम लेने के दौरान पूरे चेहरे को अच्छी तरह ढक लें ताकि पूरे चेहरे पर बराबर स्टीम मिले.

स्टीम लेने के फायदे:
1. त्वचा की मैल साफ हो जाती है. स्टीम लेने से पोर्स खुल जाते हैं और अंदरुनी मैल भी साफ हो जाती है. स्टीम लेने से ब्लैक हेड्स आसानी से निकल जाते हैं. इससे त्वचा पर निखार आता है.

Advertisement

2. स्टीम लेने से डेड स्किन भी आसानी से साफ हो जाती है. जिससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो नजर आता है.

3. स्टीम लेने से मुहांसे और झुर्रियां अगर हैं तो कम हो जाते हैं और होने की आशंका भी बहुत कम हो जाती है.

4. स्टीम लेने से त्वचा का मॉइश्चर बैलेंस भी बना रहता है. इससे त्वचा रूखी और बेजान नजर नहीं आती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement