Advertisement

क्‍यों मांग रही है गौरा मीरा से माफी

स्‍टार प्‍लस के टीवी शो साथ निभाना साथिया में आया है नया ट्विस्‍ट. शो में मीरा की सास गौरा उससे माफी मांग रही हैं.

साथ निभाना साथिया शो का एक दृश्‍य साथ निभाना साथिया शो का एक दृश्‍य
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

साथ निभाना साथिया टीवी शो में कुछ समय से गौरा और उनकी बहू मीरा के बीच घमासान चल रहा था लेकिन हाल में मीरा ने गौरा के बेटे धरम को जेल पहुंचा दिया है. अब बेटे के प्‍यार में आकर गौरा ने मीरा के पैर पकड़ लिए हैं ताकि वो उसके बेटे को जेल से बाहर निकलवा दे.

इसमें गौरा का साथ दे रही हैं और कोई नहीं मीरा की दादी और गौरा की दोस्‍त कोकिला बेन. ऐसा क्‍या हो गया कि कोकिला बेन गौरा का साथ देने लगी. इस बात को जानने के लिए देखिए सास, बहू और बेटियां का वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement