Advertisement

मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार और अमित शाह की नई टीम में देरी क्यों?

असल में मोदी सरकार में विस्तार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी नई टीम की घोषणा पिछले महीने करनी थी, लेकिन पांच राज्यों के चुनावों के कारण ना ही मंत्रिमंडल में विस्तार हो सका और ना ही अमित शाह अपनी नई टीम की घोषणा कर सके.

मंत्रिमंडल में दूसरा विस्तार 21 जून से पहले होगा मंत्रिमंडल में दूसरा विस्तार 21 जून से पहले होगा
लव रघुवंशी/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में दूसरा विस्तार 21 जून से पहले होगा. क्योंकि 4 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर जा रहे है. 9 जून को देर रात को पीएम वापस आएंगे. और उसके तुरंत बाद 12 जून और 13 जून को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकरणी की बैठक इलाहाबाद में होनी है.

असल में मोदी सरकार में विस्तार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी नई टीम की घोषणा पिछले महीने करनी थी, लेकिन पांच राज्यों के चुनावों के कारण ना ही मंत्रिमंडल में विस्तार हो सका और ना ही अमित शाह अपनी नई टीम की घोषणा कर सके.

Advertisement

चुनावों को ध्यान में रखकर होगा विस्तार
दरसअल, पीएम मोदी और अमित शाह इसलिए भी मंत्रिमंडल का विस्तार और नई टीम की घोषणा एक साथ इसलिए भी चाहते है की पार्टी से सरकार में और सरकार से पार्टी में एक साथ ट्रांसफर पोस्टिंग की जाए. वो भी जिन राज्यों में अगले साल चुनाव हैं, उनको ध्यान में रखकर और मंत्रियो और पार्टी के पदाधिकारियों की परफॉर्मेंस के आधार पर. अगले साल उतर प्रदेश में चुनाव हैं और ये चुनाव जीतना पार्टी के लिए हर हाल में जरुरी है. मंत्रिमंडल में यूपी के कितने प्रतिनिधि होने चाहिए इस पर पार्टी में गहन विचार चल रहा है.

20 मई को पीएम मोदी , अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल में विस्तार और अमित शाह की नई टीम को लेकर चर्चा की थी, लेकिन तब ये सहमति बनी थी कि 26 मई को सरकार के 2 साल पूरे हो रहे है ऐसे में सरकार में छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है. इससे जनता के बीच में गलत संदेश तो जाएगा ही विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का मौका बेवजह मिल जाएगा.

Advertisement

एक महीने लेट किया गया विस्तार
उसके बाद ये तय किया गया की सरकार के दो साल पूरे होने पर 15 दिन क विकास पर्व और बीजेपी की राष्टीय कार्यकारणी के बाद ही मंत्रिमंडल में विस्तार और अमित शाह की नई टीम की घोषणा एक साथ की जाएगी. सरकार के विकास पर्व में सभी मंत्रियों और पार्टी के पाधिकारियों के 33 ग्रुप बना कर एक साथ डयूटी लगाई है. जिसमें सभी ग्रुप को 6 राज्यों में जाना है और एक दिन राज्य में रहना अनिवार्य है. इसलिए मंत्रिमंडल में विस्तार और अमित शाह की टीम की घोषणा को लगभग एक महीने के ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. 27 मई को अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा था कि फैसला होगा थोड़ा इंतजार कीजिए.

पीएम मोदी और अमित शाह मंत्रिमंडल में विस्तार और फिर नई टीम बनाने से पहले एक बार संघ के नेताओं से सलाह मशविरा करने के साथ-साथ मंत्रियों से लेकर पार्टी के पदाधिकारिओं से फीडबैक भी लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement