Advertisement

कादर खान की अनसुनी दास्तां, क्यों काबुल से भारत आया था परिवार?

Kader Khan Unforgettable Journey  From Kabul To Mumbai हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार कादर खान का कनाडा में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. दिवंगत अभिनेता को कनाडा में ही सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा.

कादर खान PHOTOS- Twitter कादर खान PHOTOS- Twitter
aajtak.in
  • ,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

Kader Khan Unforgettable Journey From Kabul To Mumbai  बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कादर खान का कनाडा के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. कादर खान का जन्म अफगान‍िस्तान के काबुल में हुआ था, इस बात का ज‍िक्र कई बार उनकी चर्चा के साथ आता है. लेकिन काबुल में जन्मा शख्स ह‍िंदुस्तान कैसे आया इस सवाल पर बहुत कुछ लोगों को नहीं मालूम है. इस सवाल के पीछे की एक द‍िलचस्प कहानी है जिसे एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में सुनाई थी.

Advertisement

कादर खान ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था वो और उनका परिवार कैसे काबुल से मुंबई आए. उन्होंने कहा था, "मैं काबुल का हूं, लेकिन कैसे आया ये कम लोग जानते हैं. मैं पठान खानदान से हूं. मेरा पर‍िवार काबुल में रहा, मुझसे पहले मां के तीन बेटे हुए, लेकिन तीनों की मौत तकरीबन 8 साल की उम्र तक आते आते हो गई."

"उसके बाद चौथे नंबर पर मेरी पैदाइश हुई. मेरे जन्म के बाद मेरी मां ने मेरे वाल‍िद से कहा कि ये सरजमीं मेरे बच्चों को रास नहीं आ रही है. मां ने मेरे वाल‍िद को फोर्स किया और हमारा परिवार ह‍िंदुस्तान, मुंबई आ गया."

कादर खान ने क्यों कहा था- PM मोदी की चापलूसी के सिवा किया क्या उसने?

इसी इंटरव्यू में कादर खान ने बताया था, "यहां आने के बाद परिवार के पास ज्यादा पैसे तो थे नहीं. इस वजह से मुंबई की सबसे गंदे स्लम कमाटीपुरा में परिवार को रहना पड़ा. ज‍िंदगी काफी तंगहाली से गुजरी. इस तंगहाली का असर मेरे मां-बाप पर हुआ. उन दोनों के बीच तलाक हो गया."

Advertisement

अमिताभ को लेकर कादर खान की वो अधूरी ख्वाह‍िश, जो पूरी नहीं हुई

"यही मेरी ज‍िंदगी का पहला झटका था. इसके बाद मैं अपनी मां के साथ उस स्लम एर‍िया में रहने लगा... ये देखकर मेरी मां के पर‍िवार वालों ने उनकी दूसरी शादी करा दी. उन्हें लगा कि शादी के बाद मेरा और मां दोनों का भव‍िष्य सुरक्ष‍ित हो जाएगा. पर ऐसा हुआ नहीं."

इंटरव्यू में कादर खान ने बताया था, "जब मैं बड़ा हुआ तो घर के हालात देखकर लगता कोई नौकरी कर लूं. अपने घर के पास लोगों को फैक्टरी में 3 रुपये द‍िन के ह‍िसाब से काम करता देखता तो लगता यहीं कर लेता हूं. एक द‍िन नौकरी करने निकला, लेकिन पीछे से किसी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और रोका. मैं पीछे मुड़ा तो देखा मेरी मां खड़ी थीं."

"उन्होंने मुझे कहा, आज अगर तुम फैक्टरी में काम करने गए तो हमेशा ये 3 रुपया वहीं का वहीं रहेगा. तुम घर की गरीबी हटाना चाहते हो तो बस एक रास्ता है कलम. मां की कही वो बात मेरे अंदर इस तरह घर कर गई कि मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की. यहां तक कि स‍िव‍िल इंजीन‍ियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन तक किया. कॉलेज में प्रोफेसर हो गया तो ड्रामा भी लिखने लगा. ड्रामा इस तरह मशहूर हुए कि दूसरे कॉलेज से लोग मेरे ऑटोग्राफ लेने आते."

Advertisement

दिल से हिंदुस्तानी थे कादर खान: काबुल में जन्म, मुंबई में काम, कनाडा में मौत

कादर खान ने बताया था, "मुझे शोहरत कम उम्र में ही मिल गई थी. सबसे पहला मेरा ड्रामा था लोकल ट्रेन. जो ऑल इंड‍िया ड्रामा कॉम्पटीशन में शामिल हुआ. उसे सारे अवॉर्ड, बेस्ट डायरेक्ट, एक्टर, राइटर मिले. इस ड्रामा के ल‍िए मुझे 1500 रुपये ईनाम राशि मिली. सच कहूं तो जिंदगी में पहली बार 1500 रुपये एक साथ तब देखे थे. इसी प्ले को देखने बॉलीवुड के कई द‍िग्गज पहुंचे और मुझे फिल्म जवानी-दीवानी में काम मिल गया."

कादर खान ने इसके बाद कभी ज‍िंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा. बेशक वो दुन‍िया को अलव‍िदा कह गए, लेकिन उनका काम हमेशा याद किया जाएगा. कादर खान के ऋष‍ि कपूर के पर‍िवार से भी गहरा र‍िश्ता रहा. उनकी मौत पर एक्टर को याद करते हुए ऋष‍ि कपूर ने श्रद्धांजल‍ि भी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement